आ रहा दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, बस कुछ ही दिन बाद होगा लॉन्च, देखें डिटेल्स

TECNO POVA Slim 5G: स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी न्यूज़ है! टेक्नो की ओर से कन्फर्म कर दिया गया है की कम्पनी POVA सीरीज के अगले स्मार्टफोन POVA Slim 5G फोन को 4 सितम्बर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कम्पनी ने दावा किया है कि यह 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे पतला 5G फोन है। लॉन्च से पहले, इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गयी है, जहाँ पर, इसके कुछ फीचर्स टीज हो गए हैं। चलिए जानते हैं, इस अपकमिंग फोन में क्या खास मिलेगा:

TECNO POVA Slim 5G
TECNO POVA Slim 5G

मिलेगा यूनिक कैमरा मॉड्यूल

भारत में इस फोन को 4 सितम्बर, दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से कन्फर्म हो गया है कि इस फोन को लॉन्च के बाद इसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचा जायेगा। जहाँ पर, इस फोन को ‘दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन’ टैगलाइन के साथ टिज किया गया है। इसके इमेज में देखा जा सकता है की इस फोन में पिल शेप कैमरा मिलेगा, जो हॉरिजॉन्टल पोजीशन में है। इस कैमरा मॉड्यूल के दोनों किनारों पर कैमरा लेंस लगे हुए हैं और बीच में LED लाइट्स मिली है। फ्लिपकार्ट पर कम्पनी ने टिज किया है की स्लिम बॉडी के अलावा, इस फोन में डायनामिक मूड लाइट डिजाइन होगा, जिससे कैमरे के चारों तरफ LED लाइट्स लगी होंगी।

TECNO POVA Slim 5G
TECNO POVA Slim 5G

AI फीचर्स सपोर्ट

इस स्मार्टफोन को व्हाइट कलर में दिखाया गया है, जिसमें Ella AI असिस्टेंट मिला है, जिसमें भारतीय भाषाओँ का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में AI राइटिंग असिस्टेंट मिलेगा, जो लिखने में हेल्प करेगा। इस फोन में सर्कल टू सर्च का सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही, इसमें नो नेटवर्क कम्युनिकेशन का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें सेलुलर नेटवर्क की बिना कॉलिंग करने के सुविधा मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन (संभावित)

पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, POVA Slim 5G फोन को गूगल प्ले कंसोल और गीकबेंच डेटाबेस पर देखा जा चूका है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 6400 चिपसेट, एंड्राइड 15 OS, ARM माली G57 GPU, 8GB RAM, NFC कनेक्टिविटी और 1080×2400 px रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है।

Leave a Comment