175KM की रेंज वाली नई Oben Rorr EZ Electric Bike 5 अगस्त को होगी लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

अगर आप भी एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार कर रहे थे जो रेंज, स्पीड और स्मार्ट फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन दे, तो आपकी तलाश अब खत्म होने वाली है। Oben Electric जल्द ही अपनी अगली जनरेशन की बाइक Oben Rorr EZ को भारत में लॉन्च करने जा रही है। 5 अगस्त 2025 को लॉन्च होने वाली यह बाइक अपने स्टाइल, टेक्नोलॉजी और राइड क्वालिटी के दम पर मार्केट में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।

लॉन्च डेट और बुकिंग डिटेल्स

लॉन्च डेट और बुकिंग की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। Oben Rorr EZ की बुकिंग लॉन्च के दिन यानी 5 अगस्त से ही शुरू हो जाएगी और डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से दी जाने लगेगी। Oben पहले ही नवंबर 2024 में इस बाइक को टीज कर चुकी थी, लेकिन अब इसका प्रोडक्शन रेडी वर्जन सामने आ रहा है।

Read More: Yezdi Streetfighter: अब सिर्फ इतनी कीमत में लाए घर 29 bhp पावर और एग्रेसिव लुक्स का जबरदस्त कॉम्बो

डिज़ाइन और लुक

डिज़ाइन और लुक की बात करें तो Oben Rorr EZ का डिजाइन वही पुराना आइकॉनिक लुक रखेगा लेकिन इसमें कुछ स्मार्ट अपग्रेड किए गए हैं ताकि डेली कम्यूट करने वालों को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। बाइक को चार जबरदस्त कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा – इलेक्ट्रो एम्बर, सर्ज सियान, लुमिना ग्रीन और फोटॉन व्हाइट। टीज़र से यह भी साफ हुआ है कि बाइक में प्रीवियस मॉडल की डिज़ाइन लेंग्वेज को बरकरार रखा गया है।

बैटरी और परफॉर्मेंस

बैटरी और परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस मोटरसाइकिल का सबसे बड़ा यूएसपी है इसका हाई-परफॉर्मेंस LFP बैटरी पैक। यह बैटरी न सिर्फ 50% ज्यादा हीट रेजिस्टेंट है, बल्कि इसकी बैटरी लाइफ भी दोगुनी बताई जा रही है। बाइक तीन बैटरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगी – 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh। इनमें से सबसे हाई-एंड वर्जन की कीमत ₹1,29,999 होगी और यह 95 kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। बाइक 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है। साथ ही, यह 52Nm का टॉर्क जनरेट करती है और IDC सर्टिफाइड रेंज 175 किलोमीटर तक मिलती है।

Read More: Karizma XMR 250: स्पोर्टी लुक, एग्रेसिव परफॉर्मेंस के साथ मिलता है 45 kmpl का शानदार माइलेज

फीचर्स

अब बात करें फीचर्स की तो इस बार Oben Rorr EZ को कई स्मार्ट फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। इसमें जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट (UBA) और ड्राइव असिस्ट सिस्टम (DAS) जैसे फीचर्स शामिल हैं। यानी सिर्फ राइड नहीं, बल्कि सेफ्टी और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

Leave a Comment