iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट हो गयी लिक, अगले महीने एक साथ लॉन्च होंगे ये चार मॉडल्स

iPhone 17 Series: iPhone फैंस के लिए एक गुड न्यूज़! एप्पल कम्पनी के iPhone 17 सीरीज के लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है और इनके नए डिवाइसेज अगले महीने लॉन्च हो सकते हैं। ये नए डिवाइसेज अगले महीने मार्केट का हिस्सा बन सकते हैं। एक लिक में दावा किया गया है की पिछले साल की ही तरह इस साल भी ये डिवाइसेज 9 सितंबर को लॉन्च होंगे।

iPhone 17 Series
iPhone 17 Series

ये नई खबर जर्मन न्यूज़ वेबसाइट iPhone-Ticker की एक रिपोर्ट में सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है की iPhone 17 Series की ये डेट एक लोकल टेलीकॉम कम्पनी के इंटरनल डाक्यूमेंट्स में मिली है। हालाँकि, टेलीकॉम कंपनियों को Apple और Google जैसे ब्रैंड्स पहले अंदर की जानकारी मिल जाती है। जिसके तहत वे लॉजिस्टिक और मार्केटिंग की तैयारी कर सकें। ऐसी खबर मिल रही की इसी प्रोसेस के दौरान iPhone 17 की लॉन्च डेट लिक हो गयी है।

डिवाइस की फोटो आई सामने

नए iPhone की फोटो कुछ दिन पहले लिक हुई है। दरअसल, किसी के द्वारा लीक्ड iPhone 17 Pro Max को देखा गया है और उसकी फोटो भी इंटरनेट पर डाल दी गयी है। ध्यान देने वाली बात यह है की वह डिवाइस सेम उन्ही रेंडर्स जैसा लग रहा है जो की पहले से ही इंटरनेट पर वायरल हो रहे थे। Bloomberg के रिपोर्टर Mark Gurman के तरफ से भी इस लिक को ‘legit’ कहा, जिस्ज्के तहत इनकी उम्मीदें और भी बढ़ गयी हैं।

iPhone 17 Series
iPhone 17 Series

यदि यह सही लिक है, तो यह Apple कंपनी अपनी पुरानी टाइमलाइन ही फॉलो कर रही है। पिछले साल भी 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया गया था। ऐसी संभावना है की इस साल भी 12 सितंबर से प्री ऑर्डर शुरू होंगे और इसकी डिलिवरी भी 19 सितंबर से शुरू होंगी।

चार मॉडल्स होंगे लिस्ट में शामिल

इस बार iPhone 17 में चार मॉडल शामिल होने की संभावना है।

iPhone 17

iPhone 17 Pro

iPhone 17 Series
iPhone 17 Series

iPhone 17 Pro Max

iPhone 17 Air

iPhone 17 Air का इस साल सबसे बड़ा अट्रैक्शन हो सकता है। इसे पूरी तरह से नया फॉर्म फैक्टर मिलेगा और ये Samsung कम्पनी के Galaxy S25 Edge का मुकाबला करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिवाइस iPhone 17 से भी पतला और हल्का होगा।

Leave a Comment