‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ Is Making a Comeback – याद है वो दौर जब शाम होते ही पूरा परिवार टीवी के सामने जम जाता था? और घर-घर में सिर्फ एक ही नाम गूंजता था – ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’! जी हाँ, 25 साल पहले जिसने हर दिल पर राज किया था, वो आइकॉनिक शो एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है, और इस खबर ने फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट भर दी है।
25 साल बाद फिर ‘तुलसी’ बनकर लौटेंगी स्मृति ईरानी
इस शो की वापसी की घोषणा के साथ ही एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है – हमारी अपनी स्मृति ईरानी एक बार फिर से तुलसी के किरदार में नज़र आने वाली हैं! यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। हाल ही में शो का पहला प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें स्मृति ईरानी का तुलसी के रूप में फर्स्ट लुक देखने को मिला है। और यकीन मानिए, यह 25 साल पुरानी यादों को ताज़ा कर देता है।
View this post on Instagram
प्रोमो में दिखी ‘तुलसी’ की पहली झलक
वायरल हो रहे प्रोमो में स्मृति ईरानी को तुलसी के पौधे को जल चढ़ाते हुए दिखाया गया है, जो इस शो का एक सिग्नेचर सीन था। इसमें वो कहती हुई नज़र आ रही हैं, “टीवी पर ज़रूर आऊँगी क्योंकि मेरा दर्शकों के साथ 25 साल पुराना रिश्ता है। वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।” यह डायलॉग सुनकर फैंस की पुरानी यादें ताज़ा हो गई हैं और उनका इंतज़ार अब और भी मुश्किल हो गया है।
कब और कहाँ देख पाएंगे आप?
तो इंतज़ार की घड़ियाँ अब खत्म होने वाली हैं! ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 29 जुलाई को रात 10:30 बजे से स्टार प्लस और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। जी हाँ, आप इसे घर बैठे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। हालांकि कुछ लोगों ने देर रात के टाइमिंग पर थोड़ी नाराज़गी जताई है, लेकिन इतनी धमाकेदार वापसी के लिए थोड़ा इंतज़ार तो बनता ही है!