Vivo के इस शानदार स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू, मिला वॉटरप्रूफ रेटिंग और बजट में कीमत

Vivo Y400 5G First Sale Live: विवो के नई लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है जिसका नाम Y400 5G है। इस फोन की सेल 7 अगस्त, दोपहर 12 बजे से शुरू हुई है। यह एक वॉटर प्रूफ फोन है और यह पानी के अंदर भी फोटोग्राफी कर सकता है। इस फोन में 6000 mAh की बैटरी मिलती है। चलिए इसके कीमत, डिस्प्ले प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा से संबंधित डिटेल्स को जानते हैं:

Vivo Y400 5G First Sale Live
Vivo Y400 5G First Sale Live

Vivo Y400 5G की कीमत क्या है ?

भारत में Vivo Y400 5G फोन के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 21,999 रूपये है और 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 23,999 रूपये हैं। इस स्मार्टफोन को ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस फोन की बिक्री 7 अगस्त से Vivo india E-store, Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। ग्राहक प्री-बुकिंग के तहत SBI, Yes बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, Bobcard और Fedaral बैंक के कार्ड यूज करके 10% तक का कैशबैक पा सकते हैं। विवो जीरो डाउन पेमेंट के साथ इसमें 10 महीने तक की EMI ऑफर की जा रही है।

Vivo Y400 5G First Sale Live
Vivo Y400 5G First Sale Live

Vivo Y400 5G की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Vivo Y400 5G फोन में 6.67 इंच की फुल HD प्लस (1080×2400 पिक्सेल) AMOLED डिस्प्ले मिलती है। जिमसें 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पिक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर- इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट मिलता है, जो 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। यह Android 15 पर बेस्ड फनटचओस 15 पर रन करता है। इस फोन में ढेर सारे AI फीचर्स मिलते है।

कैमरा- कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50MP का सोनी IMX852 प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है, साथ ही इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट सेंसर मिलता है। इस फोन का कैमरा पानी के अंदर भी काम करता है।

Vivo Y400 5G First Sale Live
Vivo Y400 5G First Sale Live

बैटरी- इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। साथ ही इसमें टाइप-सी पोर्ट भी मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन में 4G, 5G,Wi-Fi, Bluetooth, GPS, OTG जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।

दमदार और फुल वॉटरप्रूफ- इस फोन का बिल्ड काफी दमदार है, यह ठंडे और गर्म तापमान में भी काम करता है। यह ड्राप-रेजिस्टेंट फोन केस हैं। इस फोन में IP68 +IP69 रेटिंग मिलती है।

Leave a Comment