आज से इन जबरदस्त ईयरबड्स की पहली सेल, इतनी सस्ती होंगे ये ईयरबड्स, जाने कीमत

Moto Buds Bass And OnePlus Nord Buds 3r: Earbuds खरीदने की प्लानिंग चल रही है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन मार्केट में कल यानी 8 सितंबर को दो ब्रांडेड ईयरबड्स की पहली सेल शुरू होने जा वाली है। जिसका नाम Moto Buds Bass और OnePlus Nord Buds 3r है। आइए इन ईयरबड्स के कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं:

Moto Buds Bass And OnePlus Nord Buds 3r
Moto Buds Bass And OnePlus Nord Buds 3r

Moto Buds Bass की किफायती कीमत

Moto Buds Bass की प्राइस 1,999 रुपये है। इनकी बिक्री भारतीय मार्केट में 8 सितंबर से शुरू होगी। इस ईयरबड्स को ग्राहक Flipkart, Motorola india ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। इस ईयरबड्स को पैनटोन सर्टिफाइड ब्लू व्हेल, पॉसी ग्रीन और डार्क शैडो जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

Moto Buds Bass ईयरबड्स की खासियत

Moto Buds Bass ईयरबड्स में 12.4mm क्म्पोजिट डायनेमिक ड्राइवर और हाई-रेंज LDAC ऑडियो कोडेक सपोर्ट मिलता है। इसमें ट्रांसपेरेंसी एडोप्टिव और ऑफ मोड्स के साथ 50dB तक ANC सपोर्ट मिलता है। यह ईयरबड्स स्पैटियल ऑडियो और मोटो बड्स ऐप कम्पैटिबिलिटी को सपोर्ट करता है, जिससे इसमें ANC, EQ मोड्स और टच कंट्रोल कस्टमाइजेशन की फ़ैसिलिटी मिलती है। यह ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी, गूगल फास्ट पेयर और लो लेटेन्सी स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है।
प्रत्येक ईयरबड्स में तीन माइक्रोफोन मिले हैं, जिसमें क्रिस्टलटॉक AI, ENC और एंटी-विंड नॉइज रिडक्शन का सपोर्ट मिलता है। ताकि कॉलिंग के समय क्लियर ऑडियो क्वालिटी मिल सके। इस ईयरबड्स में कुल 48 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह अकेले ईयरबड्स फुल चार्ज होने में 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। साथ ही यह 10 मिनट की चार्जिंग में दो घंटे तक की प्लेबैक टाइम दे सकती है। यह ईयरबड्स IP54 रेटिंग के साथ आते हैं।

OnePlus Nord Buds 3r ईयरबड्स की कीमत

OnePlus Nord Buds 3r ईयरबड्स की भारत में कीमत 1,799 रुपये है और यह वायरलेस हेडसेट सीमित समय के लिए 1,599 रुपये की स्पेशल कीमत में मिलेंगे। इस ईयरबड्स को ऑल ब्लू और ऐश ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस ईयरबड्स की बिक्री 8 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे ग्राहक OnePlus india ई-स्टोर, OnePlus स्टोर ऐप, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स, फ्लिपकार्ट, Amazon समेत अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Nord Buds 3r ईयरबड्स की खासियत

OnePlus का यह ईयरबड्स 12.4mm टाइटेनियम-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर से लैस है। ग्राहक इसे तीन प्रीसेट EQ मोड में से अपना पसंदीदा मोड चुन सकते हैं। साथ ही साउन्ड मास्टर EQ फीचर का यूज करके कस्टमाइजेबल 6-बैंड इक्वलाइजर के साथ अपने सुनने के एक्सपीरियंस को और बेहतर कर सकते हैं। ये मॉडल OnePlus 3D ऑडियो को सपोर्ट करता है।
Moto Buds Bass And OnePlus Nord Buds 3r
Moto Buds Bass And OnePlus Nord Buds 3r
इसमें कनेक्टिविटी के लिए गूगल फास्ट पेयर और ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करती है। इसमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी मिलती है। इस ईयरबड्स में कुल 54 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी दावा करती है कि यह अकेले 12 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। यह ईयरबड्स TUV रीनलैंड बैटरी हेल्थ सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें IP55 रेटिंग मिली है। यह मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 8 घंटे तक चल सकते हैं।

Leave a Comment