OnePlus Pad 3 की पहली सेल आज से शुरू, मिलेंगे फ्री 7200 रुपये के गिफ्ट और कीमत है इतनी

OnePlus Pad 3 First Sale: वनप्लस की ओर से कुछ दिन पहले OnePlus Pad 3 टैब की भारतीय कीमतों का खुलासा किया गया था और अब इस टैब की बिक्री शुरू होने जा रही है। इसकी पहले सेल आज से यानी 5 सितंबर से शुरू होने जा रही है। यह दुनिया का सबसे फास्टेस्ट टैबलेट है। चलिए इस दमदार टैब की कीमत, ऑफर और खासियत पर एक नजर डालते हैं:

OnePlus Pad 3 First Sale
OnePlus Pad 3 First Sale

OnePlus Pad 3 की पहली सेल, कीमत  

इस टैबलेट की भारत में बिक्री 5 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। OnePlus Pad 3 सिर्फ Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस टैब के 12GB+256GB वेरिएन्ट की कीमत 47,999 रुपये हैं और 16GB+512GB वेरिएन्ट की कीमत 52,999 रुपये हैं। यह कॉम्पनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart, Amazon से खरीदा जा सकेगा।

ऑफर

कॉम्पनी के मुताबिक, 5 सितंबर से 7 सितंबर के बीच OnePlus Pad 3 टैबलेट खरीदने वाले ग्राहकों को 7200 रुपये की कीमत के स्टाइलो 2 और फोलियो केस बिल्कुल फ्री मिलेंगे। बैंक ऑफर का लाभ उठाकर इस टैबलेट के 12GB मॉडल को 42,999 रुपये और 16GB मॉडल को 47,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
OnePlus Pad 3 First Sale
OnePlus Pad 3 First Sale

OnePlus Pad 3 की स्पेसिफिकेशन

OnePlus Pad 3 में 13.2 इंच 3.4k (2400×3392 px) रिजोल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 144Hz तक एडोप्टिव रिफ्रेश रेट, 315 ppi, 7:5 ऑसपेक्ट रेशियो और 89.3% स्क्रीन-ट्रू-बॉडी रेशियो मिलता है। इसकी स्क्रीन 540Hz टच सैपलिंग रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस स्क्रीन को TUV रीनलैंड आई केयर 4.0 सर्टिफिकेशन मिलता है।

OnePlus Pad 3 First Sale
OnePlus Pad 3 First Sale

कॉम्पनी दावा करती है कि स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है। यह दुनिया का सबसे दमदार और तेज टैबलेट है। इसमें एड्रेनो 830 GPU और 16GB LPDDR5T रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड आक्सिजनOS 15 पर चलता है। इस टैब में 13MP का रियर कैमरा और 8MP सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

इस टैब में 12,140 mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 80W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कॉम्पनी दावा करती है कि इसकी बैटरी एक बार फूल चार्ज हो जाने पर 72 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम देती है। इसकी फास्ट चार्जिंग तकनीक से ये सिर्फ 92 मिनट में इस बैटरी को 1 से 100% चार्ज कर देती है।  इस टैबलेट आठ स्पीकर मिले हैं। इसका वजन 675 ग्राम है और इसकी मोटाई 5.97 mm है।

Leave a Comment