स्मार्टफोंस मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी कर रही फेमस रियलमी ब्रैंड, लॉन्च करने वाली नई सीरीज के स्मार्टफोन्स

Realme 15 Series: टेक्नोलॉजी जगत की फेमस कंपनी Realme अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी की ओर से हाल ही में Realme 15 Series को लॉन्च किया था। लेकिन अब एक रिपोर्ट केव मुताबिक Realme कंपनी अपनी ‘N’ सीरीज पर काम कर रही है। खास बात रियलमी कंपनी पिछले साल से अपने प्रोडक्ट के साथ कई एक्सपेरिमेंट कर रही है। कंपनी Narzo सीरीज को अचानक बंद करके अपने ‘P’ सीरीज को लॉन्च करना भी शामिल कर सकती है। इस अपकमिंग सीरीज को अमेज़ॉन इंडिया के लिए एक्सक्लूसिव किया जायेगा।

Realme 15 Series
Realme 15 Series

Amazon और Flipkart के लिए अलग-अलग सीरीज

यह नया तरीका डिजिटल युग के लिए नया रूप है और इसका उद्देश्य दोनों प्रमुख ई-कॉमर्स पार्टनर्स को भी संतुष्ट रखना है। ऐसा सम्भव है की रियलमी क्रमशः फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन को टारगेट करते हुए ‘P’ और ‘N’ बैनर के जरिये समान स्पेसिफिकेशन वाले या फिर यहाँ तक की री-बैज्ड-डिवाइस पेश करे। यह भी सेम वही रणनीति है जो सैमसंग इंडिया अपनी M-सीरीज (अमेजॉन के लिए) और F-सीरीज (फ्लिपकार्ट के लिए) स्मार्टफोन्स के साथ अप्लाई करती है।

Realme 15 Series
Realme 15 Series

फिन्हाल ‘N’ सीरीज के बारे में अभी सम्पूर्ण डिटेल्स सामने नहीं आई है। ऐसा भी कहा जा सकता है यह लाइनअप नारजो के तहत चोदे गए खालीपन को भी भरेगा। साथ में यह सम्भवतः अधिक प्रतिस्पर्धी 20,000 रूपये से भी काफी कम कीमत वाले सेगमेंट को भी टारगेट करेगा। ‘N’ के अर्थ की क्लियर डिटेल्स सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा अनुमान है की यह शायद ‘नेक्स्ट जेन’, न्यू वेव’, या सिर्फ ‘P’ के पूरक के रूप में चुना गया एक अक्षर भी हो सकता है। लेकिन इनके पेश होने से इंडिया के ऑनलाइन खरीदारों के लिए ये प्रतिस्पर्धा और भी तेज हो गयी है।

Leave a Comment