भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में Tata Sierra एक ऐसा नाम है जिसने 90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज किया था। अब यह लीजेंडरी SUV एकदम नए अवतार में वापस आने वाली है। Tata Motors अपने इस आइकॉनिक मॉडल को नए जमाने के डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने जा रहा है। इस बार Sierra पेट्रोल (ICE) और इलेक्ट्रिक (EV) दोनों वेरिएंट में अवेलेबल होगी। अगर आप Hyundai Creta या Kia Seltos जैसी कॉम्पैक्ट SUVs देख रहे हैं, तो नई Tata Sierra आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है।
कीमत
अगर हम बात करे कीमत की तो Tata Sierra की एक्सपेक्टेड कीमत 15 लाख से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी अभी तक ऑफिशियल प्राइसिंग की अनाउंसमेंट नहीं कर पाई है, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के अकॉर्डिंग बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत करीब 15 लाख रुपये होगी जबकि टॉप मॉडल 25 लाख रुपये तक की रेंज में आ सकता है। यह कीमतें डायरेक्टली Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कपीटिंग SUVs से टकराएंगी।
Read More: MG M9: ₹69.90 लाख की लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV, 548km रेंज और 242BHP पावर के सा
टॉप स्पेसिफिकेशन
बात करे इंजन की तो नई Tata Sierra 1498 cc के पेट्रोल इंजन से लैस होगी जो 168 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनेरेट करेगा। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। EV वेरिएंट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह Tata के नए जेनरेशन इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनी होगी। कंपनी ने इसके रेंज और बैटरी कैपेसिटी के बारे में अभी तक कोई डिटेल्स शेयर नहीं की हैं।
लेटेस्ट अपडेट्स
मार्च 2025 में Tata Sierra को हेवी कैमोफ्लाज के साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। स्पाई शॉट्स में इसके नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स और ग्रिल नजर आए थे। इससे पहले फरवरी 2025 में Auto Expo के बाद पहली बार इस SUV को पब्लिक में देखा गया था। जनवरी 2025 में Bharat Mobility Global Expo में Tata ने इसका नियर-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट वर्जन शोकसेड किया था।
कपीटिंग मॉडल्स के साथ कम्पेरिज़न
लॉन्च होने के बाद Tata Sierra को Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUVs से सीधी टक्कर मिलेगी। हालांकि अगर Tata इसकी प्राइसिंग को कॉम्पिटिटिव रखते हुए फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी पर ध्यान देता है, तो यह सेगमेंट में नया बेंचमार्क सेट कर सकती है। Sierra का यूनिक डिजाइन और लीजेंडरी ब्रांड वैल्यू इसे खास बनाता है।