Tata Punch Facelift 2025: नए लुक, दमदार फीचर्स और जबरदस्त टेक्नोलॉजी के साथ जल्द होने वाली है लॉन्च

अगर आप एक ऐसी SUV का इंतजार कर रहे हैं जो स्टाइलिश भी हो, टेक्नोलॉजी से भरपूर हो और बजट में भी फिट बैठे, तो Tata Motors जल्द ही अपनी जबरदस्त SUV Tata Punch का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह अपडेटेड Punch अक्टूबर 2025 में त्योहारों के मौसम में भारतीय बाजार में एंट्री ले सकती है। इसमें जो बदलाव किए जा रहे हैं, वो इसे पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम, स्मार्ट और स्टाइलिश बनाने वाले हैं।

डिजाइन

डिज़ाइन की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे ये साफ है कि Tata Punch Facelift का डिजाइन काफी हद तक इसके EV वर्जन से इंस्पायर्ड होगा। इसमें स्लिम एलईडी हेडलैंप, नई ग्रिल, और सी-शेप डीआरएल्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, फ्रंट और रियर बंपर का डिजाइन भी बदला जाएगा और नए अलॉय व्हील्स इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देंगे।

इंटीरियर

अब बात करते हैं इंटीरियर की, तो Tata Punch facelift के केबिन को भी पूरी तरह से रिफ्रेश किया जाएगा। इसमें अब 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने वाला है, जिसमें ग्लॉसी ब्लैक फिनिश और Tata का इल्युमिनेटेड लोगो होगा। इसके अलावा, इसमें टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल्स (Altroz की तरह) होंगे, जो केबिन को और भी ज्यादा प्रीमियम बना देंगे।

इंजन

इंजन की बात की जाए तो Tata Punch फेसलिफ्ट के इंजन ऑप्शंस में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है। इसमें अब भी वही 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगा। वहीं CNG वेरिएंट की बात करें तो इसमें 73.4bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क मिलेगा। अभी ये सिर्फ मैनुअल में उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद है कि फेसलिफ्ट में CNG AMT वर्जन भी लाया जा सकता है।

वेरिएंट्स और कीमत

वेरिएंट्स और कीमत की बात की जाए तो फिलहाल Tata Punch की कीमत ₹6.20 लाख से ₹10.32 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। फेसलिफ्ट में जो नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं, उनके चलते कीमत में हल्का इजाफा हो सकता है। इसके मौजूदा पांच वेरिएंट्स – Pure, Pure O, Adventure S, Adventure+ S और Creative+ – फेसलिफ्ट मॉडल में भी जारी रहने की संभावना है।

Leave a Comment