Suzuki e-Access: स्टाइल, पावर और 95KM रेंज वाली धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का दौर तेजी से बढ़ रहा है और अब Suzuki भी इस रेस में शामिल होने वाली है। कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Access 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। यह स्कूटर शहरी सफर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है और इसकी कीमत 1 लाख से 1.20 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

मेन फीचर्स

Suzuki e-Access 2025 में कई ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो इसे मार्केट में खास बनाएंगे। इस स्कूटर में 3.07 kWh की बैटरी लगाई जाएगी, जो एक बार चार्ज पर 95 किलोमीटर तक की रेंज प्रोवाइड करेगी। इसके अलावा इसमें 5.5 bhp पावर और 15 Nm टॉर्क वाला मिड-माउंटेड मोटर दिया जाएगा, जो शहरी सड़कों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा।

Read More: 5000 रूपये से भी कम कीमत में खरीदें ये पावरफुल मॉनिटर, देखें ऑफर्स

राइडिंग मोड्स और टेक्नोलॉजी

बात करे राइडिंग की तो यह स्कूटर तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ आएगा। Eco मोड में आपको ज्यादा रेंज मिलेगी, जबकि Ride A और Ride B मोड में स्पीड और परफॉर्मेंस बढ़ जाएगा। इसके साथ ही इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाएगा, जो ब्रेक लगाने पर बैटरी को थोड़ा चार्ज कर देगा।

डिजाइन और कंफर्ट

अगर हम बात करे डिज़ाइन की तो Suzuki e-Access का डिजाइन काफी हद तक Access 125 जैसा ही होगा, लेकिन इसमें कुछ मॉडर्न टच भी जोड़े गए हैं। इसमें LED हेडलाइट और टेललाइट दी जाएगी, जो रात के समय बेहतर विजिबिलिटी प्रोवाइड करेगी। सीट काफी कम्फर्टेबल डिजाइन की होगी, जिससे लंबी दूरी की राइड में भी कम्फर्ट मिलेगा।

कॉम्पिटिटिव मॉडल्स

भारतीय बाजार में Suzuki e-Access को कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से टफ कम्पटीशन का सामना करना पड़ेगा। इसके मेन राइवल्स होंगे Honda Activa e:, TVS iQube, Bajaj Chetak और Ather Rizta। हालांकि Suzuki का ब्रांड ट्रस्ट और रिलायबिलिटी इसे मार्केट में एक अलग पहचान दिला सकती है।

Read More: Hyundai Ioniq 5: 631km रेंज और 18 मिनट फास्ट चार्जिंग वाली फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक SUV

लॉन्च डेट और अवेलेबिलिटी

Suzuki e-Access के अगस्त 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी पहले चरण में इसे भारत के टॉप 30 इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट्स में जून 2025 में लॉन्च की गयी थी, जबकि पूरे देश में यह 2025 के अंत तक अवेलेबल होगी। इसके साथ ही Suzuki electric Burgman Street scooter भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

Leave a Comment