लॉन्च हो गया Samsung का मुड़ने वाला दमदार स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स झक्कास

Samsung Galaxy Z Fold 7: Samsung साउथ कोरियन टेक ब्रैंड कंपनी है, इसने अपना लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 200MP कैमरा सेटअप मिलता है। यह नया बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन है, इसे Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में पेश किया गया है। यह फोन पहले से हल्का और पतला है, यह भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। आइए Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन की खासियत के बारे में जानते हैं और ये जानते हैं की यह फोन बिक्री के कब उपलब्ध होगा:

Samsung Galaxy Z Fold 7
Samsung Galaxy Z Fold 7

Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन में पतला और हल्का डिजाइन

इस स्मार्टफोन की मोटाई ओपन करने पर 4.2mm और फिर फोल्ड होने पर 8.9mm हो जाता है। इस फोन का वजन 215 ग्राम है, यह पिछले वर्जन Fold 6 से 24 ग्राम हल्का है। इस डिवाइस में Armor Aluminium फ्रेम और Corning Gorilla Glass Ceramic 2 की सेफ़्टी मिली है। Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन में 8-इंच QXGA+ इनर डिस्प्ले मिला है, यह Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसमें 368ppi, 120Hz एडैप्टीव रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके स्क्रीन पर 6.5 इंच की Full HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 21:9 ऑसपेक्ट रेशियो मिलता है।

Samsung Galaxy Z Fold 7
Samsung Galaxy Z Fold 7

पावरफुल प्रोसेसर

Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapfdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट मिलता है, यह अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना जा रहा है। इस फोन में 16GB तक की रैम और 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिला है। इस डिवाइस में सैमसंग की AI टेक्नोलॉजी जैसे की Gemini Live, Circle to search, AI Results View, Drawing Assist और Writnig Assits शामिल हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 7
Samsung Galaxy Z Fold 7

जबरदस्त कैमरा सेटअप

इस फोन के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 200MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है, यह 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फ़ी के लिए, इस फोन के कवर डिस्प्ले और इनर डिस्प्ले पर 10MP कैमरा मिलता है। इस फोन में नया ProVisual Ebgine भी मिला है।

Samsung Galaxy Z Fold 7

Samsung Galaxy Z Fold 7
Samsung Galaxy Z Fold 7

Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन में 4400 mAh बैटरी मिलता है, जिसमें 25W वायर्ड चार्जिंग, Wireless PowerShare और Fast Wireless Charjing 2.0 का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है की यह फोन 30 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो जाएगी। इस फोन में IP48 रेटिंग, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और LTE सपोर्ट साथ ही साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिलता है।

स्टोरेज ऑप्शन और कलर

Samsung Galaxy Z Fold 7
Samsung Galaxy Z Fold 7

इस फोन में 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये हैं और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये हैं। यह फोन Blue Shadow, Silver Shadow, Jetblack और Mint कलर ऑप्शन में उपलब्ध हुआ है। इस फोन का Mint कलर ऑप्शन सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर मिल जाएगा। यह फोन प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और यह 25 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Leave a Comment