Samsung Galaxy Z Fold 7: साउथ कोरियन ट्रक कम्पनी सैमसंग को लगा सबसे बड़ा झटका! Samsung के प्रीमियम फोल्डेबल फोन्स का एक पूरा का पूरा ट्रक ही लंदन में चोरी हो गया है। Samsung के इस ट्रक में लगभग 90 करोड़ रूपये वैल्यू के 12 हजार यूनिट्स शामिल थे। इस हाई-प्रोफाइल चोरी का मामला सामने आने के बाद, इसने सभी को चौंका दिया है।

Samsung कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy Z Fold 7 के एक बड़े कंसाइनमेंट को लॉन्च से पहले ही रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन के लिए भेजा जा था। साथ ही जिस ट्रक को चोरी किया जा रहा था, वह पूरा का पूरा ट्रक की चोरी हो गया है। ऐसी खबर मिली है की इस ट्रक में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के कुल 12 हजार यूनिट्स शामिल थे और इसकी मार्केट कीमत भी इंडियन मुद्रा में 90 करोड़ रूपये के आस-पास था।
यह वारदात तब हुई जब एक इंडस्ट्रियल वेयरहॉउस जोन में ट्रक को एक तय की गयी जगह पैर पहुंचाया जा रहा था। जाँच में यह सामने आया है की चोरों ने सैमसंग के इस ट्रक के ड्राइवर को किसी बहाने बाहर बुलाया और फिर चंद मिनट के अंदर ही ट्रक लेकर फरार हो गये। साथ ही गफ्जब बात यह हुई की सिक्योरिटी गार्ड्स को भी किसी पर शक नहीं हुई।
लंदन पुलिस की ओर से किया जा रहा मामले की जाँच
गार्ड्स और सिक्योरिटी कैमरें की और से कोई भी अलर्ट न मिलने, साथ ही चोरी की इतनी बड़ी वारदात को चुपके से अंजाम देने के चलते ऐसा माना जा रहा की यह प्री-प्लांज्ड था और कुछ प्रोफेशनल गैंग ही इतनी बड़ी चोरी के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। हालाँकि, लंदन मेट्रोपोलिटन\पुलिस और टेक क्राइम यूनिट की ओर से इस मामले की जाँच की जा रही हैं। पुलिस इस ट्रक की GPS लोकेशन और ब्लूटूथ ट्रैकर डेटा भी एनालाइज कर रही है।

चोरी किये गए स्मार्टफोन नहीं करेंगे काम
सैमसंग की ओर से मामले पर दिए बयान में ऐसा कहा गया है की यह घटना एक निराशाजनक है और यह लोकल ऑथोरिटीज की जाँच में पूरी तरह से हेल्प कर रहा है। कम्पनी ने साफ कह दिया है की चोरी हुए स्मार्टफोन्स काम नहीं करेंगे और इनकी IMEI लिस्ट को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। ऐसा हो जाने के बाद उनकी ओर से दुनिया के किसी भी नेटवर्क पर एक्टिवेट नहीं हो पाएंगे, साथ ही उनकी अवैध सेल पर भी लगाम लगाई जा सकती है।