Samsung Tri-Fold Smartphone: सैमसंग कि नए स्मार्टफोन लॉन्च होने को तैयार हो गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का पहला Tri-फोल्ड स्मार्टफोन 2025 के लास्ट तक लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में हिंट किया गया है कि इसे Samsung Galaxy Z Fold कहा जा सकता है। इस फोन को पूरी तरह से खोलने पर 9.96 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। चलिए इसके बारे में जानते हैं:

किस नाम से डेब्यू कर सकता है
जर्नलिस्ट मैक्स जैम्बोर के मुताबिक, सैमसंग कंपनी अपने पहले स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए “Galaxy Z TriFold” नाम से यूज कर सकती है।
अक्टूबर में हो सकता है लॉन्च
Samsung Tri-Fold Smartphone की खासियत
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में अनफोल्ड होने पर 9.96 इंच की डिस्प्ले होने की उम्मीद है। साथ फोल्ड होने पर 6.54 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एळीट चिप और सिलिकॉन कार्बन बैटरी होने की अफवाह है। खबर मिल रही की यह फोन 30fbps पर 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।