Samsung Galaxy F36 5G: टेक्नोलॉजी जगत की सबसे टॉप कंपनी Samsung की ओर इस हफ्ते भारत में एक नई फोन एंट्री करने वाली है, जिसका नाम Samsung Galaxy F36 5G स्मार्टफोन है। सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कंपनी की ओर से इस अपकमिंग फोन के लॉन्च डेट की घोषणा कर डि गई है।

आप भी कोई दमदार परफ़ोर्मेंस वाली स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप भी इस फोन के लॉन्च होने के बाद इसे खरीद सकते हैं। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ऐसा बताया जा रहा है की Galaxy F36 5G फोन में कई सारे AI फीचर्स मिलेंगे। यह डिवाइस इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट पर चलेगा। इस फोन में Galaxy F3 5G का सक्सेसर हो सकता है।

Samsung Galaxy F36 5G फोन को 19 जुलाई, दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। टिजर में इस मॉडल को ‘Flex Hi-FAI’ स्मार्टफोन कहा गया है। इस स्मार्टफोन को पर्पल और रेड कलर ऑप्शन में लेदर फिनिश रियर पैनल के साथ दिखाया गया है। भारत में Samsung Galaxy F36 5G फोन Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F36 5G को Samsung Galaxy F34 5G का सक्सेसर माना जा रहा है। जो अगस्त 2023 में भारत में 18,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुई थी।

Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन में 6.46 इंच की फुल-HD+ (2340 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस् फोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमेरी सेंसर कैमरा और 13MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इस फोन में 6000 mAh की बैटरी मिलती है।