Samsung Galaxy Book5 Pro 16-Inch Variant Launched In India: सैमसंग की ओर से इस साल मार्च में भारतीय मार्केट में गैलेक्सी बुक 5 सीरीज लॉन्च हुआ था। लॉन्च के दौरान, इस लाइनअप में Galaxy Book5, Book 5 Pro और Book 5 Pro 360 शामिल थे। वैश्विक स्तर पर Galaxy Book 5 Pro को 14-इंच और 16-इंच दोनों ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया था जबकि भारत में सिर्फ 14-इंच वाला मॉडल ही उपलब्ध था। इस बार सैमसंग की ओर से भारत में भी Book 5 Pro का 16-इंच वैरिएंट लॉन्च हुआ है। आइये इसके खासियत और कीमत को जानते हैं:

16-inch Galaxy Book5 Pro की खासियत
इस लैपटॉप में 16-इंच डायनामिक AMOLED 2x टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसमें WQXGA+ रिजोल्यूशन, 48-120 Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पिक ब्राइटनेस मिलती है। यह लैपटॉप भारत में इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह इंटेल के AI-इनेबल NPU के साथ आता है, जिसमें नेक्स्ट जनरेशन AI कम्प्यूटिंग के लिए 47 TOPS तक की परफॉर्मेंस मिलती है। इस डिवाइस में 32GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
मिला AI फीचर्स का सपोर्ट
इस डिवाइस में AI सिलेक्ट और रिकॉल जैसे Galaxy AI फीचर शामिल हैं, जिसके तहत यूजर्स टच या S पेन का यूज करके बहुत ही आसान से पुराना कॉन्टेंट खोज और देख सकते हैं। इसके कीबोर्ड पर एक डेडिकेटेड कोपायलट बटन AI टूल्स तक क्विक एक्सेस मिलता है। इसके एडिशनल कनेक्टिविटी फीचर में 2MP का वेबकैम, दो माइक्रोफोन तथा डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर मिलते हैं।

25 घंटे तक की वीडियो प्लेटाइम
इस डिवाइस में 16-इंच मॉडल 25 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक मिलती है, जिसमें 65W USB Type-C चार्जर के साथ 76.1Wh बैटरी मिलती है। इस लैपटॉप में ब्लूटूथ 5.4, दो थंडरबोल्ट, Wi-Fi, एक USB-A पोर्ट, HDMI 2.1, एक माइक्रोSD कार्ड स्लॉट और एक हेडफोन/माइक कॉम्बो जैक शामिल हैं।

कीमत, वैरिएंट और कलर ऑप्शन
यह 16-इंच वैरिएंट वाला मॉडल भारत में सैमसंग इंडिया वेबसाइट के द्वारा दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल में 16GB RAM, 512GB स्टोरेज मिला है, साथ ही यह इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर 256V पर रन करता है। इस लैपटॉप की कीमत 1,44,990 रूपये हैं। इसके हार्ड वर्जन में 32GB रैम, 1TB स्टोरेज मिला है और यह लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर 258V पर चलता है। इस लैपटॉप की कीमत 1,76,990 रूपये हैं। ये दोनों ही मॉडल विंडोज 11 होम पर चलते हैं और ग्राहक इसे ग्रे कलर में खरीद सकते हैं। इसके बॉक्स में लैपटॉप के साथ एक USB-C टू USB-C केबल और एक कॉम्पैक्ट चार्जर भी मिलता है।