सेल चल रहा या स्कैम, Samsung के इस धांसू फोन की कीमत 17,999 रुपये लेकिन क्लिक में कुछ और ही

Samsung Galaxy S24+: इंडिया में त्योहारों के सीजन शुरू होते ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर सेल भी शुरू हो गए हैं। इस समय फ्लिपकार्ट पर Big Billion Sale चल रही हैं और इस सेल में Samsung Galaxy S24+ फोन 18 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। लेकिन अगर लिस्टिंग पर क्लिक की जाए तो इसकी कीमत 59,999 रुपये हो जाता है। इस स्मार्टफोन की सेल कम और स्कैम ज्यादा लग रही है, आइए जानते हैं, क्या है डिटेल्स?

Samsung Galaxy S24+
Samsung Galaxy S24+

वैसे, कई बार देखा गया है कि कई डिस्काउंट स्कैम बन जाते हैं। आज के समय में सेल के दौरान कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जिसके बाद ऐसा कहा जा सकता है की Flipkart की सेल कम और खेल अधिक लग रहा है। वर्तमान मे यह स्मार्टफोन Flipkart की सेल में 17,999 रुपये में मिल रहा है।

Samsung Galaxy S24+
Samsung Galaxy S24+

क्या Samsung Galaxy S24+ फोन सेल में 17,999 रुपये में मिल रहा?

सेल में ऑफर्स की जांच करते समय पाया गया कि Samsung Galaxy S24+ फोन Flipkart की इस सेल में 17,999 रुपये में मिल रहा है। अगर Google पर सर्च किया जाए तो सबसे पहले Flipkart फोन की लिस्टिंग आएगी। वैसे, लिस्टिंग में इस फोन की कीमत 17,999 रुपये नजर आ रही होगी और इस लिस्टिंग Samsung Galaxy S24 नहीं बल्कि Samsung Galaxy S24+ नजर आ रहा होगा। इसे देखकर सब लोग हैरान हो गए हैं और सोच में पड़ गए की इससे अच्छी डील नहीं मिलेगी। अगर लिस्टिंग पर क्लिक करें तो फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 59,999 रुपये होगी।

Leave a Comment