Tecno Pova 7 5G: भारत में Tecno Pova 7 5G सीरीज की सेल शुरू हो गई है, कंपनी ने इसे 4 जुलाई को लॉन्च किया था। Tecno Pova 7 5G सीरीज में Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G शामिल हैं। इन दोनों ही डिवाइस में MediaTek Dmensity 7300 प्रोसेसर मिलता है और इनमें 6000 mAh की बैटरी मिली है। इसमें पीछे की तरफ Delta Light इंटरफेस मिला है और ये फोन्स कंपनी के Ella AI असिस्टेंट के साथ आते हैं।

13,000 से भी कम कीमत में आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपको बहुत बढियाँ मौका मिल रहा है। भारत में 10 जुलाई से Tecno Pova 7 5G सीरीज की सेल शुरू हो चुकी है। कंपनी ने Tecno Pova 7 5G सीरीज को 4 जुलाई को लॉन्च किया था, इस सीरीज में Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G शामिल हैं। इन दोनों ही डिवाइस में MediaTek Dmensity 7300 प्रोसेसर मिलता है और इनमें 6000 mAh की बैटरी मिली है।

इसमें पीछे की तरफ Delta Light इंटरफेस मिला है और ये फोन्स कंपनी के Ella AI असिस्टेंट के साथ आते हैं। इसमें कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। लॉन्च ऑफर के जरिए कस्टमर्स बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर Tecno Pova 7 5G सीरीज को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
भारत में Tecno Pova 7 5G सीरीज की कीमत
Tecno Pova 7 5G फोन की कीमत 8GB+128GB मॉडल की 12,999 रुपये है और इसके 8GB+256GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। कंपनी ने कहा की यह कीमत लिमिटेड टाइम ऑफर के साथ हैं। यह फोन Magic Silver, Geek Black और Oasis Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

वहीं, Tecno Pova 7 Pro 5G फोन के 8GB+128GB मॉडल की 16,999 रुपये हैं, बल्कि 8GB+256GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। ये फोन Geek Black, Dynamic Grey और Neon Cyan कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Tecno Pova 7 5G सीरीज की स्पेसिफिकेशन
Tecno Pova 7 5G फोन में 6.78 इंच FHD+ LTPS IPS डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स पिक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं, Tecno Pova 7 Pro 5G फोन में 6.78 इंच की 1.5k AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसमे 144 Hz रिफ्रेश रेट और 00 निट्स पिक ब्राइटनेस मिलती है। इन दोनों ही फोन्स में Delta Light Interface मिला है, जिसमें 104 mm LED लाइट्स हैं। इन दोनों ही मॉडल में Media Tek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट मिला है। Pova 7 5G फोन में 8GB LPDDR4 रैम मिला है, जबकि प्रो वर्जन में GB LPDDR5 रैम मिलता है और ये दोनों ही 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

ये दोनों ही स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित HiOS 15 पर रन करते हैं। कैमरा की बात करें तो, Tecno Pova 7 5G फोन में 50MP+लाइट सेंसर और सेल्फ़ी के लिए 13MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। वहीं, प्रो वर्जन में 64MP Sony IMX682 + 8MP कैमरा सेटअप मिलता है और इसके फ्रन्ट में 13MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

इन दोनों ही मॉडल्स में 6000 mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। साथ ही इसके प्रो वर्जन में 30W वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन मिला है।