300 से भी कम कीमत वाला रिचार्ज प्लान, Netflix, JioHotstar और ZEE5 सब कुछ FREE

Airtel Prepaid Plan Under 300 Rupees: टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही हैं, जिसमें रिचार्ज करने पर OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री में मिलता है। हालाँकि, ऐसे प्लान्स अधिकतर महंगे होते हैं या फिर उनमें किसी एक या दो OTT सेवाओं का एक्सेस मिलता है।

Airtel Prepaid Plan Under 300 Rupees
Airtel Prepaid Plan Under 300 Rupees

ग्राहकों को ये जानकर ख़ुशी होगी की Airtel अपने 300 रूपये से भी सस्ते प्लान में Netflix और JioHotstar समेत दो दर्जन से भी अधिक OTT सेवाओं का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। टेलीकॉम कंपनी Airtel के पोर्टफोलियो में कुछ चुनिंदा ऑल-इन-वन OTT प्लान शामिल हैं। यानी ग्राहकों के एक रिचार्ज में ही एक या दो नहीं बल्कि कई सारे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। Airtel के इस प्लान की लिस्ट में 300 रूपये से भी सस्ता 279 रूपये वाला रिचार्ज टैरिफ मिलता है, जिसमें पुरे एक महीने की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहकों को इससे रिचार्ज करने पर पुरे महीने का फुल-ऑन एंटरटेनमेंट मिलेगा।

Airtel Prepaid Plan Under 300 Rupees
Airtel Prepaid Plan Under 300 Rupees

Airtel का 279 रूपये वाला ऑल-इन-वन OTT प्लान

Airtel अपने यूजर्स को एक डाटा बूस्टर या डाटा ओनली प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान में कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलता है और यह प्लान पुरे 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें 1GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है ग्राहक किसी भी एक्टिव प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं, जिसके बाद कई सारे OTT सेवाओं का एक्सेस मिलने लगेगा। इस प्लान में जिन OTT सेवाओं का एक्सेस मिल रहा है, उसमें Netflix Basic, JioHotstar Super और ZEE5 Premium जैसे बड़े सब्सक्रिप्शन शामिल हैं।

Airtel Prepaid Plan Under 300 Rupees
Airtel Prepaid Plan Under 300 Rupees

इसके अलावा इसमें Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, इसके साथ यूजर्स 25 से भी अधिक OTT सेवाओं का कॉन्टेंट देख सकते हैं। Xstream Play Premium में शामिल प्लेटफॉर्म्स में SonyLIV, Lionsgate Play, Aha, Chaupal और Hoichoi जैसे नाम हैं। अगर आपके पास भी एयरटेल का सिम कार्ड है तो आप भी इस प्रीपेड प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। ध्यान रहे, इस प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करने के लिए आपके नंबर पर एक बेस प्लान एक्टिव जरूर होने चाहिए।

Leave a Comment