Realme 15 and Realme 15 Pro 5G Launched in India: जबरदस्त कैमरा वाला नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए एक नहीं बल्कि दो स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। जी हाँ, रियलमी कंपनी की और से दो नए जबरदस्त स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं, जिसका नाम Realme 15 और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स ढेर सारे Ai फीचर्स के साथ आते हैं।

कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन में 7000 mAh की बैटरी दी है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बेस मॉडल में MediaTek Dimensity 7300+ चिपसेट मिलता है। वहीँ, प्रो वैरिएंट में Snapdragon 7 जेनरेशन चिपसेट मिलता है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP सेल्फी शूटर और Ai इमेजिंग टूल्स से लैस है। आइये Realme 15 और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं:

Realme 15 और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत
Realme 15 5G स्मार्टफोन के 8GB+128GB की शुरूआती कीमत भारत में 25,999 रूपये हैं। वहीँ, 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 27,999 रूपये है और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 30,999 रूपये हैं।
Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन के 8GB+128GB की शुरूआती कीमत 31,999 रूपये हैं। इस फोन के 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 33,999 रूपये है, 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 35,999 रूपये हैं और 12GB+512GB वैरिएंट की कीमत 38,999 रूपये हैं।
भारत में इस सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट के अलावा Flipkart और चुनिंदा वेबसाइट रिटेल स्टोर्स के द्वारा 30 जुलाई से उपलब्ध हो जायेंगे। चुनिंदा बैंको के साथ ग्राहक Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन की खरीदारी पर 3000 रूपये तक का बैंक ऑफर मिलता है और Realme 15 5G स्मार्टफोन की खरीदारी पर 2,000 रूपये तक छूट मोल सकता है। इसके अलावा ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा उठा सकते हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स फ्लोइंग सिल्वर और वेलवेट ग्रीन कलर में उपलब्ध हैं। साथ ही वेनिला मॉडल सिल्क पिंक वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं और प्रो मॉडल सिल्क पर्पल शेड में उपलब्ध हैं।

Realme 15 और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
Realme 15 5G स्मार्टफोन और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच 1.5K (2800×1280 पिक्सेल) एमोल्ड डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 6500 निट्स लोकल पिक ब्राइटनेस और 2500Hz इंस्टेंट टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। Realme 15 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300+ प्रोसेसर मिलता है, जबकि Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर मिलता है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
इसमें एंड्राइड 15 पर आधारित Realme UI6 मिलता है। Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रावाइड शूटर मिलता है। जबकि, Realme 15 5G स्मार्टफोन में 50MP सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP सेंसर के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। साथ ही इन दोनों ही स्मार्टफोन में 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है।