7000mAh बैटरी वाला आ रहा Realme का दमदार स्मार्टफोन, मिलेगा 144Hz डिस्प्ले और कीमत भी बहुत कम

Realme P4 5G: क्या आप मिड-रेंज सेगमेंट में एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो लम्बा बैटरी बैकअप और जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं, तो आपके लिए Realme P4 5G स्मार्टफोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन की सेल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipkart पर शुरू हो चुकी है।

Realme P4 5G
Realme P4 5G

25 अगस्त यानी आज दोपहर 12 बजे से Realme P4 5G स्मार्टफोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो गयी है। इस फोन को कम्पनी ने पिछले हफ्ते Realme P4 Pro के साथ लॉन्च किया था और सीरीज के प्रो मॉडल की सेल 27 अगस्त से शुरू होने वाली है। 

Realme P4 5G : कीमत और ऑफर्स

Realme P4 5G स्मार्टफोन के तीन स्टोरेज वैरिएंट भारत में लॉन्च हुए हैं। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,499 रूपये है। 8GB और 128GB वैरिएंट की कीमत 19,499 रूपये हैं, वहीँ, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 8GB+256GB की 21,499 रूपये है।

इस पहली सेल में भारी ऑफर्स मिल रहे हैं, इसमें बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 2500 रूपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 1000 रूपये तक की एक्सट्रा छूट मिलेगी। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Forge Red, Engine Blue और Steel Grey में उपलब्ध हुआ है।

Realme P4 5G
Realme P4 5G

Realme P4 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

Realme P4 5G स्मार्टफोन में 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलता है। कम्पनी ने इसमें Hyper Vision चिप भी दी है। जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है।

कैमरा के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। इस फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही, इस फोन में 7000mAh की बैटरी मिलती है। जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Leave a Comment