Realme ला रहा 8000 mAh से भी बड़ी बैटरी वाला पॉवरफुल स्मार्टफोन, प्रोसेसर भी जबरदस्त

Realme Neo 8: Realme का जबरदस्त स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है। रियलमी अपना 8000 mAh से भी बड़ी बैटरी वाला अपकमिंग स्मार्टफोन Realme Neo 8 लॉन्च करने वाला है। खबर मिल रही है की Realme चीनी मार्केट के लिए मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 9500e या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट के साथ अपने अगले नियो सीरीज फोन की टेस्टिंग कर रहा है, जो की 8 एलिट सीरीज से काफी अलग है लेकिन इसके पहले की मिली कुछ अफवाहों के आधार पर स्नैपड्रैगन 8s सीरीज से बेहतरीन बताया जा रहा है।

Realme Neo 8
Realme Neo 8

पहले से ही मिला दमदार डिस्प्ले

फोनएरेना की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में पिछले मॉडल में मिलने वाले 1.5K 120 Hz 8T LTPO पैनल के बजाय “ज्यादा आई-फ्रेंडली” 1.5K LTPS स्क्रीन के साथ आ सकता है, जो लॉन्ग समय तक फोन देखने पर भी आँखों को सुरक्षित रखेगा। जो सम्भवतः बेहतरीन PWM डिमिंग के माध्यम से यूजर को बढियाँ व्यूइंग एक्सपेरिएंस देगा। लिकर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, इस फोन में एक बेहतर अपडेट के तौर पर, फ़ास्ट और अधिक विश्नीय अनलॉकिंग के लिए एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।

Realme Neo 8
Realme Neo 8

8000mAh से भी अधिक बड़ी बैटरी मिलेगी

ऐसी चौकाने वाली अफवाह चल रही की इस स्मार्टफोन में 8000mAh से भी अधिक बड़ी बैटरी मिलेगी, जो Neo 7 में 7000mAh से काफी बड़ी है। हालाँकि, Realme Neo 7 स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया गया है, इसलिए हम भी ऐसी उम्मीद करते हैं की Neo 8 भी लगभग उसी समय या नवम्बर 2025 के लास्ट तक आ सकता है। ऐसी उम्मी है की यह फोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ आएगा। साथ ही कैमरा और बैटरी कैपेसिटी की डिटेल्स जानने के लिए कुछ और हफ्तों तक इंतजार करना होगा।

Leave a Comment