Rajasthan Heavy Rain Alert-राजस्थान में भारी बारिश से हाहाकार, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Rajasthan Monsoon Alert: राजस्थान में इस बार मानसून कुछ ज़्यादा ही मेहरबान दिख रहा है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य के कई ज़िलों में गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. ज़ाहिर है, लोगों को सावधानी बरतने की ज़रूरत है.

बीते 24 घंटे का हाल: कहां कितनी बारिश?

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, रविवार सुबह 8:30 बजे तक सबसे ज़्यादा 115 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के मनोहर थाना में हुई.

इसके अलावा, बांसवाड़ा के सलोपाट में 90 मिमी, जालौर के जसवंतपुरा में 80 मिमी और धौलपुर के सैपऊ में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई. ये आंकड़े बताते हैं कि बारिश का ज़ोर कैसा रहा है.

शहरों में दिखा जलजला!

बूंदी शहर में तो मूसलाधार बारिश ने सड़कों को सैलाब में बदल दिया. कल्पना कीजिए, पानी का बहाव इतना तेज़ था कि दोपहिया वाहन तिनके की तरह बहते नज़र आए! वहीं, फतेहपुर, सीकर में भी भारी बारिश के बाद सड़कें दरिया बन गईं. एक कार तो पानी में डूबने लगी थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए ट्रैक्टर की मदद से कार में फंसे लोगों को बचा लिया. ये वाकई राहत की बात है.

जोधपुर में रविवार को हुई बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी. थोड़ी सी बारिश में ही शहर के प्रमुख भीतरी इलाकों जैसे नायों का बास, जूनी मंडी, आड़ा बाज़ार, सदर बाज़ार और घंटाघर में पानी भर गया. गलियों में तेज़ बहाव था और कई दुकानों-घरों में पानी घुस गया. अजमेर का हाल भी कुछ ऐसा ही था; मेडिकल कॉलेज चौराहा, कचहरी रोड और सावित्री कॉलेज मार्ग सहित कई इलाक़ों में भारी जलभराव हो गया. सड़कों पर पानी जमा होने से गाड़ियां बंद हो गईं और जाम लग गया, जिससे लोगों को ख़ासी परेशानी हुई.

अगले 24 घंटे: कहां है ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट?

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बारां और झालावाड़ ज़िलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

वहीं, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली ज़िलों के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, कई ज़िलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट भी है. इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएँ भी देखी जा सकती हैं, इसलिए सावधान रहें!

14 और 15 जुलाई का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम ख़राब रहेगा:

14 जुलाई (सोमवार) : बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और पाली ज़िलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

15 जुलाई (मंगलवार): भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और पाली ज़िलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है. अजमेर, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, जालौर, जोधपुर और नागौर ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट और कई अन्य ज़िलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग का कहना है कि 16 जुलाई को भी राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम ख़राब बना रहेगा. ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने इलाक़े के मौसम अपडेट्स पर नज़र रखें और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें.

Leave a Comment