Railway Festive Offer Get 20% Discount Ticket Booking: त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे की ओर से एक जबरदस्त ऑफर की घोषणा की गयी है। जिसमें यात्री त्योहारी सीजन पर ट्रेन टिकट बुकिंग करते समय काफी भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इस अनाउंसमेंट को 14 अगस्त से जारी किया जायेगा और यह दिवाली से छठ तक जारी रहेगी।

त्योहारी सीजन में खासकर दिवाली और छठ में रेलवे स्टेशनों पर खूब बड़ी लाइनें लगी रहती हैं और फिर टिकट बुकिंग में भी दिक्कत आती हैं। इन यात्रियों को असुविधा और तनाव से बचाने के लिए भारतीय रेल मंत्रालय की और से एक नई योजना शुरू की गई हैं, जिसका नाम “Round Trip Package for Featival Rush”। इस योजना के तहत यात्रियों को रिटर्न टिकट पर 20% की छूट मिलेगी, जब आने-जाने के दोनों का टिकट बुक हो तो। आइये इस ऑफर की डिटेल्स को जानते हैं:
कब से कब तक 20% डिस्काउंट है उपलब्ध
यह बुकिंग 14 अगस्त, 2025 से शुरू होगी और आगे यह 13 से 26 अक्टूबर, 2025 के बिच तक जारी रहना चाहिए। जबकि इसके वापसी का सफर 17 नवंबर से 1 दिसंबर, 2025 के बिच ही निर्धारित है। यात्रियों को रिटर्न टिकट पर छूट सिर्फ बेस फेयर पर ही मिलती है और इस योजना को खासकर त्योहारी यात्रियों के लिए ही बनाई गयी हैं।
योजना का उद्देश्य क्या है और फायदा
यह योजना त्योहारी सीजन में खास कर यात्राओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका मकसद पीछे और आगे जाने वाले जमावाड़ के समय यात्रियों के लिए सीटें फिक्स करना, खर्चें कम करना और ट्रेन सेवाओं का दो-तरफा उपयोग को बढ़ाना है। इसके अलावा, कुछ ट्रेने भी बेहतरीन तरिके से यूज की जा सकेंगी।
ट्रेन टिकट बुक करने पर कितनी छूट
वापसी या रिटर्न टिकट पर सिर्फ बेस फेयर पर 20% तक की छूट मिलेगी। यह टिकट दोनों ही लेग में एक ही ट्रेन, श्रेणी, यात्री विवरण और रूट पर होना अनिवार्य है।
