Prime Day Sale में मिल रहा चौकाने वाला आँकड़ा, हर मिनट मिली 18,000 ऑर्डर

Prime Day Sale 2025: Amazon की ओर से Prime Day Sale में ऐसा कारनामा दिखाया गया है जिसके आंकड़े देखकर आपकी आँखें खुली की खुली ही रह जाएगी। यह Amazon Prime Day इस साल की सबसे बड़ी सेल रही है।

Prime Day Sale 2025
Prime Day Sale 2025

इस सेल कई सारे इंट्रेस्टेड ट्रेंड्स देखने को मिले है। इस Prime Day Sale 2025 में एक वक्त ऐसा आया की हर मिंट में 18,000 से अधिक आर्डर मिल रहे थे। इस साल की Prime Day सेल में Tier-1 शहरों में हजारों प्रोडक्ट्स को सिर्फ 4 घंटे के अंदर डिलीवर किया गया है। इस सेल में कुर्सियों और रिक्लाइनर्स की सेल में 10 की बढ़त हुई है।

इस सेल में लवर्स ने भी खूब शॉपिंग की है इसमें पालतू जानवरों के लिए Pet Health Products की बिक्री 1.4 गुना बढ़ गई है। इस साल के K-Beauty ब्रैंड्स की ओर से 7 गुना ग्रोथ दिखी है।

Prime Day Sale 2025
Prime Day Sale 2025

खूब बिके पावर गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स

इस इस सेल में AI लैपटॉप, स्मार्टफोन, प्रीमियम ऑडियो गैजेट्स जमकर ख़रीदे गए हैं। इसके अलावा इसमें Xiaomi 55 इंच QLED TV और Kindle Paperwhite जैसे प्रोडक्ट्स के टॉप सेल्सर बने हैं। कस्टमर ने Amazon Fire TV Stick HD भी खूब ख़रीदा और यह सबसे अधिक बिकने वाले 3 इलेक्ट्रॉनिक्स में से एक बना है।

Leave a Comment