सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ दमदार स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और नेकबैंड, 15 दिन तक की मिलेगी बैटरी और शुरूआती कीमत 399 रूपये

Just Corseca Launched TWS Series Smartwatch And Neckband Series: जस्ट कोर्सेका की ओर से भारत में न्यू ऑडियो और वियरेबल डिवाइस को लॉन्च कर दिया गया है। जिसमें TWS सीरीज (SKYE, सिल्वर और स्नैपर), नेकबैंड सीरीज (स्टैलियन स्टार, कोर, वेव, इको और प्रो नेकबैंड) और स्मार्टवॉच सीरीज (सिग्नेचर और स्काईवॉच प्रो स्मार्टवॉच) शामिल हैं। इन मॉडल्स की शुरूआती कीमत 399 रूपये हैं। चलिए आगे इन प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं:

Just Corseca Launched TWS Series Smartwatch And Neckband Series
Just Corseca Launched TWS Series Smartwatch And Neckband Series

TWS सीरीज (SKYE, Silver, Snapper)

SKYE TWS, Silver TWS और Snapper TWS हाई-क्वालिटी वाले ऑडियो के लिए 10mm ड्राइवर्स मिलते हैं और ये 40 घंटे तक की प्लेबैक देता है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.4 मिलता है, जो 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी रेंज देता है। इसमें वायरलेस कॉलिंग के लिए हैंड्स-फ्री प्रोफाइल (HFP), हाई क्वालिटी वाली ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए ऑडियो/वीडियो रिमोट कण्ट्रोल प्रोफाइल (AVRCP) का सपोर्ट मिलता है। चुनिंदा मॉडल्स में स्मार्ट सॉफ्ट टच कंट्रोल और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। यह प्रोडक्ट कई क्लासी और मैटेलिक कलर्स में लॉन्च हुआ है।

Just Corseca Launched TWS Series Smartwatch And Neckband Series
Just Corseca Launched TWS Series Smartwatch And Neckband Series

नेकबैंड सीरीज (Stallion Star, Core, Wave, Echo, Pro)

स्टैलियन Star, स्टैलियन Core, स्टैलियन वेव, स्टैलियन इको और स्टैलियन प्रो नेकबैंड में मैग्नेटिक बड्स मिले हैं। साथ ही 10mm ड्राइवर, 10 मीटर रेंज वाले ब्लूटूथ V5.3 सपोर्ट और 55 घंटे तक की प्लेटाइम देते हैं। इसके अलावा, इन मॉडल में हैंड्स-फ्री ऑपरेशन के लिए वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इसके चुनिंदा मॉडल्स में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और स्प्लैश रेजिस्टेंस मिलते हैं। ये ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

Just Corseca Launched TWS Series Smartwatch And Neckband Series
Just Corseca Launched TWS Series Smartwatch And Neckband Series

स्मार्टवॉच सीरीज (Signature, Skywatch PRO)

इस स्मार्टवॉच सीरीज में सिग्नेचर और स्काईवॉच प्रो मॉडल मौजूद हैं, जिसमें फिटनेस और लाइफस्टाइल का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्पेस काउंटिंग, रियल-टाइम स्पोर्ट्स ट्रैकिंग और फाइंड-माई-फोन जैसे फीचर्स मिलते हैं। यूजर अपने कलाई से ही मैसेज और कॉल को सिर्फ एक साधारण टैप से एक्सेस कर सकते हैं। इन दोनों ही मॉडल्स में 240×296 रिजोल्यूशन वाले 2.01 इंच की TFT डिस्प्ले, 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ और 15 दिनों तक की स्टैंडबाय टाइम मिलती है। ये स्मार्टवॉच एंड्रॉइड और IOS दोनों ही डिवाइस के साथ कम्पैटिबल हैं।

Just Corseca Launched TWS Series Smartwatch And Neckband Series
Just Corseca Launched TWS Series Smartwatch And Neckband Series

सभी मॉडल्स की अलग-अलग कीमत

सभी मॉडल्स कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon और चुनिंदा ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। TWS सीरीज में शामिल SKYE मॉडल की कीमत 699 रूपये, स्लिवर मॉडल की प्राइस 799 रूपये और स्नैपर मॉडल की प्राइस 799 रूपये हैं। नेकबैंड सीरीज में शामिल स्टैलियन स्टार मॉडल की प्राइस 399 रूपये है, स्टैलियन कोर मॉडल की प्राइस 499 रूपये, स्टैलियन वेव मॉडल की प्राइस 599 रूपये, स्टैलियन इको मॉडल की प्राइस 799 रूपये और स्टैलियन प्रो मॉडल की प्राइस 699 रूपये हैं। स्मार्टवॉच सीरीज में शामिल सिग्नेचर स्मार्टवॉच की कीमत 1099 रूपये और स्काईवॉच प्रो स्मार्टवॉच की प्राइस 1199 रूपये हैं।

Leave a Comment