कम कीमत में लॉन्च हुआ स्टैंड वाला दमदार पावरबैंक, आराम से हो जाएगी चार्जिंग, जाने कीमत

Ambrane MagSurge: आप अपने लिए या फिर अपने फ्रैंड के लिए कोई दमदार फास्ट चार्जिंग वाले पावरबैंक खोज रहे हैं और वो भी कम कीमत वाले तो आपके लिए टेक ब्रैंड Ambrane की ओर से MagSurge लॉन्च किया गया है। इस अच्छे पावरबैंक की कीमत 2000 रुपये से भी कम है। हम कहीं भी जाते हैं हमें अपना फोन चार्ज करने की सख्त जरूरत पड़ती है।

Ambrane MagSurge
Ambrane MagSurge

इस पावरबैंक में फोल्डेबल स्टैंड मिलता है और MagSafe सपोर्ट भी मिलता है। यह पावरबैंक काफी स्टाइलिश और पोर्टेबल भी है। यह नेक्स्ट जेनरेशन 10000 mAh वायरलेस पोर्टेबल के तौर पर पेश हुआ है। इस पावरबैंक को खासतौर पर ट्रैवेलर और एक्टिव यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यूजर इसके स्टैंड को लगाकर बस् इस पर डिवाइस को प्ले कर देना होता है।

Ambrane MagSurge
Ambrane MagSurge

यह पावरबैंक MagSafe और Qi2 सर्टिफाइड है जो 1,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है। ग्राहक इसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Amazon, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस पावरबैंक को नई कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस पावरबैंक की खास बात MagSurge कॉम्पैक्ट और हल्का डिजाइन है, जिसे यूजर अपने पॉकेट या छोटे से बैग में भी रख सकते हैं।

फोल्डेबल स्टैंड मिलता है

MagSurge पावरबैंक में खास फोल्डेबल स्टैंड मिला है जो की हैंडल-फ्री एक्सपीरियंस देता है। इस डिवाइस के चार्ज होते ही यूजर वीडियो कॉल, Netflix तक भी देख सकते हैं। यह पावरबैंक 10000 mAh की BIS सर्टिफाइड लिथियम आयन बैटरी है, जिसमें 15W वायरलेस और 22W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें Type-C चार्जिंग केबल भी मिलता है।

Ambrane MagSurge
Ambrane MagSurge

MagSafe के साथ मिला परफेक्ट एलाइमेंट

MagSurge पावरबैंक का मैग्नेटिक MagSafe रिंग सपोर्टेड डिवाइस के साथ परफेक्ट एलाइमेंट ऑफर किया जाता है, जिसके तहत चार्जिंग के समय इस पावरबैंक के फिसलने का डर नहीं रहता है। इसके अलावा Ambrane की ओर से इस पावरबैंक में खास SafeCharge टेक्नोलॉजी मिली है, जिससे इस डिवाइस को ओवरहीटिंग, ओवरकरंट,  ओवरवॉल्टेज और शॉर्ट सर्किट से बचाती है।

Leave a Comment