Jio से 264 रुपये कम कीमत वाला प्लान, मिलेगी 72 दिन की अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB डेटा भी, देखें डिटेल्स

BSNL And Jio Prepaid Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के पोर्टफोलियो में Jio से 264 रुपये सस्ते प्लान में 72 दिन की वैलिडीटी मिल रही है। कंपनी इस प्लान में डेली 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग देती है। Jio के प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा और कई सारे अडिशनल बेनीफिट मिलते हैं।

BSNL And Jio Prepaid Plan
BSNL And Jio Prepaid Plan

रिलायंस Jio अपने यूजर्स को 72 दिन की वैलिडीटी प्लान ऑफर कर रहा है। Jio के इस प्लान की कीमत 749 रुपये है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान और भी कई जबरदस्त बेनीफिट्स के साथ आया है। Jio के इस प्लान को BSNL कंपनी बड़ी टक्कर देनें वाली है। Jio के 264 रुपये वाले सस्ते प्लान में BSNL 72 दिन की वैलिडीटी दे रहा है। 485 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है। आइए इन प्लांस की डिटेल्स को जानते हैं:

Jio के 749 रुपये वाले प्लान के बेनीफिट

Jio के इस प्लान में 72 दिन की वैलिडीटी मिल रही है। इसमें डेटा यूज करने के लिए डेली 2GB डेटा मिल रहा है। साथ ही इसमें कंपनी 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है। इस प्लान में एलीजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS और देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। इस प्लान में यूजर्स को Jio TV और Jio हॉटस्टार का फ्री एक्सेस मिलेगा। साथ ही इस प्लान में कंपनी की ओर से Jio AI Cloud पर 50GB का स्टोरेज ऑफर किया जा रहा है।

BSNL And Jio Prepaid Plan
BSNL And Jio Prepaid Plan

BSNL के 485 रुपये वाले प्लान के बेनीफिट

BSNL के इस प्लान में 72 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। इसमें यूजर को इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ऑफर की जाने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps तक हो जाएगी। इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS बेनीफिट भी मिल रही है। इसके अलावा, इस प्लान में देशभर के सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

BSNL And Jio Prepaid Plan
BSNL And Jio Prepaid Plan

 कौन-से प्लान हैं बेस्ट?

यदि आपको 72 दिन की वैलिडीटी, फ्री SMS और कॉलिंग की जरूरत है तो आपके लिए BSNL का प्लान बेस्ट हो सकता है। इसके अलावा, आपको अनलिमिटेड 5G डेटा, Free OTT ऐप्स का मजा और Jio TV की जरूरत है, तो Jio का प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Leave a Comment