Panchayat Season 5 Release: पंचायत को पसंद करने वालों के लिए एक गुड न्यूज! सब की पसंदीदा शो ‘पंचायत’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। मेकर्स की ओर से ‘Panchayat Season 5’ का ऐलान कर दिया गया है। ‘Panchayat Season 4’ में मिली सफलता के बीच फैंस को ये एक शानदार तोहफा दिया गया है।

Amazon Prime वीडियो की ओर से आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दि गई है की फुलेरा गाँव की कहानियों को यही पर खत्म नहीं किया जाएगा, बल्कि उनकी सीरीज को आगे बढ़ाया जाएगा। हाल ही में ‘Panchayat Season 4’ को ऑडियन्स और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला है। सीजन 4 के अगले सीजन को लेकर मार्केट में बीते समय से काफी चर्चा हो रही है। चलिए जानते है की Panchayat 5 को OTT पर कब रिलीज किया जाएगा और कहाँ रिलीज होगा:
कब आएगा ‘Panchayat Season 5’
पिछले पाँच सालों से पंचायत वेब सीरीज भारतीय ऑडियन्स का एंटरटेनमेंट कराती आ रही है। पिछले सीजन ने तो फैंस का दिल जीता ही था लेकिन इस चौथे सीजन ने भी फैंस का दिल जीत लिया। Amazon Prime वीडियो की ओर से न सिर्फ ‘Panchayat Season 5’ की पुष्टि की गई बल्कि यह भी खबर मिली है की इस पर काम शुरू कर दिया गया है और सीजन 5 का प्रीमियर 2026 में होगा। सभी को फुलेरा का चुनावी संग्राम बहुत पसंद आया है। Season 5 में पंचायत की कहानी में एक अहम मोड़ मिलने वाला है, जिसमें ये नजर आएगी की बिनोद का उपप्रधानी का सपना पूरा हो रहा या नहीं।

आपको ये खबर तो मालूम होगा की 2018 में Prime वीडियो के लॉन्च के बाद से ही ‘Panchayat’ दर्शकों को खूब पसंद आया और फिर सीजन 2 ने तो वर्ष 2023 में 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का भी प्रथम पुरस्कार जीता है।
‘Panchayat Season 5’ किस महीने तक आ जाएगा
प्राइम वीडियो की ओर से ‘Panchayat Season 5’ की रिलीज होने का अनाउंसमेंट किया गया है। वैसे, अभी तो इसकी रिलीज डेट आनी बाकी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है की अगले साल यानी 2026 में जुलाई के पहले सप्ताह या जून के लास्ट सप्ताह तक इसको ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है।

पंचायत के पीछे कौन-सी टीम है
भारत की बेहतरीन पंचायत सीरीज का निर्माण TVF यानी द वायरल फीवर ने किया है। इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्र और चंदन कुमार के द्वारा बनाया गया है। इसकी कहानी चंदन कुमार नए ही लिखी है और इस सीरीज का निर्देशन अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्र नए किया है।