Panchayat 5 Story Leaked: हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘पंचायत 4’ ने एक बार फिर अपनी कमाल की कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस हिट सीरीज़ में मंजू देवी का यादगार किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में एक ऐसी बात बताई है, जिससे ‘पंचायत’ के फैंस हैरान रह गए हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि सीरीज़ के सीज़न 5 की स्क्रिप्ट लीक हो चुकी है!
दरअसल, नीना गुप्ता और ‘पंचायत’ सीरीज़ के लेखक चंदन कुमार ने IANS के साथ एक खास बातचीत की. इस बातचीत में ‘पंचायत’ सीरीज़ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें सामने आईं और इसी दौरान सीज़न 5 का भी ज़िक्र हुआ. इंटरव्यू में फैंस की तरफ से ‘पंचायत’ की टीम से तीन बड़े सवाल पूछे गए, जिनके जवाब जानने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे:
- पहला चुनाव कौन जीतेगा?
- सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी कितनी आगे बढ़ेगी?
- क्या सचिव जी अपनी परीक्षा पास कर पाएंगे?
इन सवालों का जवाब देते हुए ‘पंचायत’ सीरीज़ के लेखक चंदन कुमार ने कहा, “इन तीन सवालों के अलावा एक और बड़ा सवाल है कि प्रधान जी को गोली किसने मारी? मुझे लगता है कि इन्हीं सवालों से हमारा सीज़न अच्छा बना और इन सभी के जवाब आपको सीज़न 5 में मिलेंगे.”
लीक हो गई ‘पंचायत 5’ की स्क्रिप्ट!
वहीं, मंजू देवी के चुनाव जीतने की संभावना पर बात करते हुए नीना गुप्ता ने मुस्कुराते हुए कहा, “स्क्रिप्ट लीक हो गई है। अगला सीज़न देखने के लिए तैयार रहिए, क्योंकि कहानी पहले ही लीक हो चुकी है!”
बता दें कि ‘पंचायत’ सीज़न 4 में कुछ सवालों के जवाब तो ज़रूर मिलते हैं, लेकिन सीरीज़ कुछ नए सवाल भी छोड़ जाती है. अब सीज़न 5 में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ‘पंचायत’ में सत्ता परिवर्तन के बाद क्या बदलाव देखने को मिलेंगे? प्रधान जी पर गोली किसने चलाई? क्या प्रहलाद चा विधायक बन पाएंगे? और सबसे बड़ा सवाल – क्या सचिव जी और रिंकी की शादी होती है या नहीं?
लोगों को क्यों पसंद है ‘पंचायत’?
‘पंचायत’ सीरीज़ की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. गांव के बैकग्राउंड पर बनी यह सीरीज़ कई सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. इस सीरीज़ में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, सुनीता राजवर, नीना गुप्ता, चंदन राय, दुर्गेश कुमार, सानविका और अशोक पाठक जैसे शानदार कलाकार हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से इस कहानी को जीवंत कर दिया है.