DSLR कैमरा परफॉर्मेंस के साथ जल्द आ रहा Oppo का पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेगा 200MP कैमरा और साथ में फोटोग्राफी किट भी

Oppo Find X9 Ultra: क्या आप भी DSLR कैमरा वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहें! तो आपके लिए एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है जिसका नाम Oppo Find X9 Ultra है। कम्पनी इस फोन को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। यह डिवाइस Oppo Find X8 का अपग्रेटेड वर्जन हो सकता है। इस फोन में दो टेलीफोटो शूटर सहित पांच कैमरे शामिल होंगे।

Oppo Find X9 Ultra
Oppo Find X9 Ultra

यह स्मार्टफोन मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ आएगा। उम्मीद है की इस स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा और ड्यूल पेरिस्कोप शूटर मिल सकता है। एक टिप्सटर की ओर से दावा किया गया है की इस स्मार्टफोन को हैसलब्लैड की ओर से बनाई गयी एक एडिशनल फोटोग्राफ़ी किट मिल सकती है। साथ ही, कंपनी इस फोन के लिए मैगसेफ जैसी चार्जिंग तकनीक भी डेवलप करने में पड़ी है।

हैसलब्लैड फोटोग्राफ़ी किट के साथ हो सकती लॉन्च

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के द्वारा की गयी एक वीबो पोस्ट के मुताबिक, Oppo Find X9 सीरीज में नई हैसलब्लैड-पॉवर्ड इमेजिन टेक्नोलोजी मिलेगी। हाल ही Oppo कंपनी और हैसलब्लैड की और से पुष्टि की गयी है की उनकी ओर से नेक्स्ट जनरेशन के मोबाइल इमेजिन सिस्टम के लिए साझेदारी का विस्तार किया गया है। इस लाइनअप में भी हैसलब्लैड-पॉवर्ड एक्सटर्नल लेंस जैसी कस्टमाइज हैसलब्लैड इमेजिंग एक्सेसरीज के लिए सपोर्ट मिल सकता है।

200MP का मिलेगा दो कैमरा

पहले वाले लिक में दावा किया गया था की Oppo Find X9 अल्ट्रा फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जो 200MP और दो 50MP के पेरिस्कोप कैमरा को सपोर्ट करेगा। उम्मीद है की इस डिवाइस में Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर मिल सकती है। साथ ही अल्ट्रा वैरिएंट में भी फ़्लैट डिस्प्ले 1.5K शामिल हो सकते हैं।

Oppo Find X9 Ultra
Oppo Find X9 Ultra

इसके अलावा टिप्सटर ने दावा किया है की ये कंपनी अपने डिवाइस के लिए मैगसेफ स्टाइल मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सिस्टम पर वर्क कर रहा है। इस फोन में 50W एयरवूक चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और इसके रियर पैनल पर 0.2mm मैग्नेटिक रिंग होगी, जिसके तहत चार्जिंग स्पीड पर कोई इफेक्ट नहीं पड़ेगा।

Leave a Comment