OPPO Enco Buds 3 Pro TWS Earbuds: OPPO की ओर से भारत में Enco Buds 3 Pro TWS Earbuds लॉन्च किया गया है। ये ईयरबड्स सबसे बेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं। इन बड्स में 54 घंटे तक चलने वाली बैटरी, 47 ms गेमिंग मोड और IP55 रेटिंग मिलती है। ये मॉडल कम गेमिंग लैग, लम्बी बैटरी लाइफ और धूल-मिट्टी या फिर थोड़ी बारिश में भी सुरक्षा देते हैं।

ये ईयरबड्स म्यूजिक सुनने के अलावा Zoom मीटिंग हो, Caller होना हो या फिर ये गेमिंग में अच्छा काम कर सकते हैं। साथ ही इसमें एअरबैड्स के टच कंट्रोल और AI Assitant सपोर्ट मिलते हैं। चलिए आगे OPPO Enco Buds 3 Pro TWS Earbuds की कीमत, कलर्स वैरिएंट्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं:
OPPO Enco Buds 3 Pro TWS Earbuds की कीमत और शानदार कलर वैरिएंट
OPPO के इस ईयरबड्स की कीमत 1,799 रूपये है। 27 अगस्त, 2025 से यह विशेष रूप से Flipkart और Oppo india ई-स्टोर पर सफ़ेद और काले रंग में उपलब्ध होंगे।

OPPO Enco Buds 3 Pro TWS Earbuds की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
OPPO Enco Buds 3 Pro TWS Earbuds में 58 mAh की बैटरी और और इसके केस में 560 mAh की बैटरी मिलती है, जो 54 घंटे तक की प्लेबैक देती है। यह एक चार्ज में 12 घंटे तक ही चलता है लेकिन इसके केस चार्ज में 54 घंटे तक का यूज होता है। इसे मात्र 10 मिनट चार्ज करने पर ही इससे 4 घंटे तक सुनना सम्भव है, बिलकुल Power Bank के जैसे। इस ईयरबड्स में 12.4mm का टाइटेनियम-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर मिलता है, जिसमें डीप बास और क्लियर वॉयस मिलता है।

इसमें ‘गेम मोड’ ऑन करने पर लेटेंसी मात्र 47ms हो जाती है यानी इसके आवाज और वीडियो में अधिक सिंक मिलेगा। इन ईयरबड्स में IP55 रेटिंग मिलती है यानी ये हल्की बारिश या पसीने से सुरक्षा करता है। लेकिन आप केस को पानी से नहीं भिगोइएगा क्योंकि वह सुरक्षित नहीं है। इन ईयरबड्स Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी मिलती है। इसे कई डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है।

इस मॉडल में AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स सपोर्ट, साथ में Google Fast Pair और HeyMelody ऐप से टच और EQ कस्टमाइजेशन मिलता है। ये ईयरबड्स काफी हल्के हैं और इसके सभी ईयरबड्स सिर्फ 4.3 ग्राम और केस में करीब 42.7 ग्राम वजन मिलता है। इसे लॉन्ग टाइम तक इस्तेमल करने से कानों में भारीपन नहीं लगेगा।