OnePlus Pad 3: चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से OnePlus Pad 3 जल्द लॉन्च होने वाला है। भारत में लॉन्च होने वाले इस फ्लैगशिप टैबलेट में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 12140mAh बैटरी मिलेगी। कम्पनी की ओर से इस टैबलेट को प्रीमियम कैटेगरी में उतारने की तैयारी की जा रही है और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon पर ये “Coming Soon” टैग के साथ दिख रहा है।
OnePlus Pad 3
यह टैबलेट गेमिंग और हैवी मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट होगा। इसके डिजाइन और वैरिएंट की चर्चा करें तो OnePlus का यह टैबलेट दो कलर्स- स्टॉर्म ब्लू और फ्रॉस्टेड सिवर में आने वाला है। इस टैबलेट में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वाले दो ऑप्शंस मिलेंगे। कम्पनी की ओर से यह टैबलेट सिर्फ WiFi मॉडल में पेश हो सकती है। इस मॉडल के साथ ही OnePlus Stylo 2, फोलियो केस और स्मार्ट की-बोर्ड जैसे एक्सेसरीज भी आ सकते हैं।
OnePlus Pad 3 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
OnePlus Pad 3 में 13.2 इंच की बड़ी LCD डिस्प्ले मिलने वाला है, जो 900 निट्स ब्राइटनेस और 144 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग का शोक रखने वालों के लिए यह डिस्प्ले स्मूद और शार्प विजुअल्स देगा। इस टैबलेट में 12140 mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह मॉडल Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 के साथ लॉन्च होगा। इसमें पीछे की तरफ 13MP प्राइमरी कैमरा और आगे 8MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें ऑडियो क्वालिटी के लिए 8-स्पीकर सिस्टम मिलता है।
OnePlus Pad 3
इसमें Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, NFC और USB-C 3.2 पोर्ट मिलता है। इस टैबलेट का वजन लगभग 675 ग्राम है और इसकी मोटाई 5.97 mm है। कम्पनी दावा करती है की OnePlus Pad 3 को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो टैबलेट जैसी पोर्टेबिलिटी और लैपटॉप जैसी परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसकी लॉन्च डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन इसको जल्द ही अमेज़ॉन से ख़रीदा जायेगा।