JioPC: अब आपको महंगे लैपटॉप खरीदने की टेंशन से छुटकारा मिलने वाली है क्योंकि अब आपका TV भी एक कंप्यूटर बनने वाला है और इसके लिए सिर्फ 599 रूपये लगेगी। Reliance Jio की ओर से पहले ही घोषणा हो गयी थी की कम्पनी क्लाउड-बेस्ड Ai पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च करेगी। इस घोषणा के मुताबिक, हाल ही में क्लाउड PC सर्विस शुरू की गई है और इसका यूज भी jio होम सर्विस के साथ किया जा सकता है।

यह jio के एयरफाइबर और फाइबर पर वर्क करती है। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Jio कम्पनी ने अपनी वेबसाइट पर jio होम सेक्शन में, खबर दि की ‘jio होम अनलिमिटेड Wi-Fi और नॉन स्टॉप मनोरजन कराता है, जिसमें 800 से भी अधिक चैनल, गेमिंग, OTT ऐप्स, कंप्यूटर ऑन TV और भी बहुत कुछ। कंप्यूटर ऑन TV सर्विस का मतलब हुआ की नेक्स्ट जनरेशन AI रेडी कंप्यूटर और JioPC से है। आइये जानते हैं इसकी कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं:
JioPC क्या है?
यह एक क्लाउड -बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है, जिसमें यूजर्स को जिओ सेट टॉप बॉक्स (STB) का यूज करके उनके TV को पर्स्नल कंप्यूटर में बदलने की सुविधा मिलती है। इस डिवाइस को खासतौर पर उन घरों के लिए डिजाइन किया गया है, जहाँ कंप्यूटर अवेलेबल नहीं है। यह रिमोट लर्नर, स्टूडेंट्स और किफायती सेटअप से कंप्यूटर की चाहत रखने वाले यूजर्स को टारगेट करती है। वेबसाइट के मुताबिक, JioPC को क्लाउड प्लेटफॉर्म स्टूडेंट्स, फैमिली, क्रिएटर्स और व्यापारियों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है।

Jio ने अपने वेबसाइट पर बताया की, “JioPC एक वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है, जिसे काम सिखने, करने और क्रिएट करने के लिए डिजाइन किया गया है। अगर आप चाहें प्रोडक्टिविटी ऐप्स का यूज कर रहे हों, वेब ब्राउज कर रहे हों, ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे हों या एजुकेशनल टूल्स से जुड़ रहे हों। JioPC ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करेगा।
JioPC सर्विस कैसे काम करती है?
JioPC सर्विस का यूज करने के लिए ग्राहक को JioFiber या AirFiber कनेक्शन और Jio सेट ऑफ़ बॉक्स की जरूरत होगी। आप खुद के TV पर सेट ऑफ़ बॉक्स के ऐप्स मेनू से JioPC ऐप पर जा सकते हैं। फिर आप कीबोर्ड और माउस को (USB या ब्लूटूथ के माध्यम से) सेट-टॉप बॉक्स से कनेक्ट करे सकते हैं।

सर्विस शुरू कैसे करे?
JioPC सर्विस का यूज शुरू करने के लिए, ग्राहक को एक TV/स्क्रीन, Jio Fiber या JioAirFiber कनेक्शन के साथ एक STB, एक एक्टिव JioPC सब्सक्रिप्शन और एक कीबोर्ड और माउस की जरूरत पड़ेगी। शुरूआती ऑफर्स के दौरान, Jio जीरो एक्टिवेशन चार्ज ले रहा है। साथ ही अनलिमिटेड यूज की सुविधा भी दे रहा है।