अब पेट्रोल-डीजल की छुट्टी! Huawei की नई EV बैटरी फुल चार्ज में चलेगी 3000Km

क्या आप सोच सकते हैं कि एक इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 5 मिनट चार्ज होकर 3000 किलोमीटर से ज्यादा चले? ये सपना अब जल्द हकीकत बन सकता है। चीन की टेक कंपनी Huawei ने EV दुनिया में एक बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी का दावा है कि उन्होंने एक ऐसी सॉलिड-स्टेट बैटरी तैयार की है, जो न सिर्फ दमदार रेंज देती है बल्कि 5 मिनट में फुल चार्ज भी हो जाती है। चलिए जानते हैं इस नए इनोवेशन के बारे में अच्छे से।

Huawei की नई बैटरी टेक्नोलॉजी क्या है खास

Huawei द्वारा तैयार की गई ये नई EV बैटरी सॉलिड-स्टेट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इस बैटरी में नाइट्रोजन-डोप्ड सल्फाइड इलेक्ट्रोलाइट इस्तेमाल हुआ है, जो इसकी एनर्जी डेनसिटी को 400-500 Wh/kg तक बढ़ा देता है। इसका मतलब ये है कि ये बैटरी मौजूदा लिथियम-आयन बैटरियों से 2-3 गुना ज्यादा एनर्जी स्टोर कर सकती है। यानि लंबी दूरी तय करने के लिए अब बार-बार चार्जिंग की टेंशन खत्म।

5 मिनट में हो जाएगी पूरी चार्ज

जरा सोचिए, जितनी देर में आप अपनी चाय बनाते हैं, उतनी देर में आपकी EV पूरी चार्ज हो जाएगी। Huawei की इस बैटरी में अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग की क्षमता है। ये केवल 5 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकती है। यह फीचर उन लोगों के लिए गेम-चेंजर हो सकता है जो चार्जिंग टाइम के कारण EV खरीदने से हिचकते थे।

रेंज

रेंज की बात की जाए तो Huawei का दावा है कि उनकी ये EV बैटरी एक बार फुल चार्ज होकर 3000 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है। हालांकि, यह रेंज CLTC टेस्ट साइकिल पर आधारित है, जो चीन में इस्तेमाल होता है। अगर हम इसे EPA (अमेरिकन टेस्ट साइकिल) के हिसाब से देखें तो रेंज लगभग 2000 किलोमीटर तक आ सकती है, जो फिर भी किसी भी मौजूदा इलेक्ट्रिक कार से काफी ज्यादा है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो सल्फाइड इलेक्ट्रोलाइट्स की कीमत लगभग 1400 डॉलर प्रति kWh यानी लगभग ₹1.20 लाख पड़ती है। इस हिसाब से EV बनाना बहुत महंगा पड़ सकता है, खासकर जब इसे बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चर किया जाए। इसलिए इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जब तक मैन्युफैक्चरिंग लागत कम नहीं होती, तब तक ये बैटरियां सिर्फ लैब में ही कारगर रहेंगी।

Leave a Comment