Motoorla Razr 60 And Moto Buds Loop: मोटोरोला कम्पनी का सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन और ईयरबड्स अब भारत में भी धूम मचाने जल्द आ रहा है। हाल ही में चुनिंदा वैश्विक मार्केट में Swarovski Crystals से रिलेटेड Razr 60 क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन और Moto Buds Loop ओपन-ईयर ईयरबड्स को लॉन्च किये गए हैं।

अब कम्पनी की ओर से भी पुष्टि की गयी है की इनको अब भारत में भी डेब्यू किया जायेगा। ये दोनों ही मॉडल्स पैनटोन आइस मेल्ट कलरवे में उपलब्ध होंगे। जिसे ग्लोबल वर्जन की ही तरह स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजाया गया होगा। मूल रूप से Motoorla Razr 60 को भारत में मई महीने में लॉन्च किया गया था, जबकि Moto Buds Loop को अप्रैल में चुनिंदा वैश्विक मार्केट में पेश किया गया था।

Motoorla Razr 60 And Moto Buds Loop: भारत में कब लॉन्च होंगे
मोटोरोला की ओर से शुक्रवार को घोषणा की गयी है की कि कम्पनी की ‘ब्रिलियंट कलेक्शन’ का हिस्सा और Swarovski Crystals से रिलेटेड Razr 60 और मोटो बड्स लूप, भारत में 1 सितंबर को लॉन्च होंगे। एक नई माइक्रोसाइट के मुताबिक, ये मॉडल्स देश में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipkart के तहत खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
हाल ही में कम्पनी ने चुनिंदा वैश्विक मार्केट में लिमिटेड यूनिट्स में Swarovski के साथ द ब्रिलियंट कलेक्शन लॉन्च किया गया है। टीजर से यह खबर मिलती है की भारतीय वर्जन मौजूदा मौजूदा ग्लोबल वर्जन की ही तरह पैनटोन आइस मेल्ट शेड में उपलब्ध होंगे।

भारत में Motoorla Razr 60 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की प्राइस एकमात्र 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 49,999 रूपये है। यह डिवाइस तीन अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध हैं, जिसमें फैब्रिक जैसे फिनिश वाले पैनटोन जिब्रालटर सी, पैनटोन लाइटेस्ट स्काई, पैनटोन स्प्रिंग बड और वेगन लेदर पैनल शामिल हैं।
Motoorla Razr 60 में मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 7400X चिपसेट और 15W वायरलेस और 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाले 4500 mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। इस डिवाइस में 50MP मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड ऑउटवर्ड फेसिंग कैमरा, साथ ही 32MP सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना है।