अब 250 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में पाएं डेली इतना डेटा, पूरे महीने SMS और अनलिमिटेड कॉल्स

BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की ओर से एक किफायती प्लान पेश हुआ है जो Jio और Airtel को टक्कर देने वाली है। इस प्लान उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिनको 250 रूपते से भी कम कीमत वाला प्लान चाहिए। इस 250 रुपये से कम कीमत प्लान वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, SMS और डेटा मिलेगा। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं:

BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan
BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan

BSNL के 225 रुपये वाले प्लान के बेनीफिट

30 दिन की वैलिडीटी: BSNL के इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये 30 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। यानी यह प्लान पूरे महीने तक यूज हो सकता है। इस प्लान में डेली 7.5 रुपये का खर्च आता है।

BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan
BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan

अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS

BSNL के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग का फायदा मिलता है। यह प्लान डेली 100 SMS भेजे जाने की सुविधा के साथ आता है।
BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan
BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan

डेटा बेनीफिट

BSNL का यह प्लान प्रतिदिन 2.5 GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है और इसके बाद डेटा स्पीड 40 Kbps पर सीमित कर दी जाती है।
BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan
BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan

BSNL का 197 रुपये वाला प्लान

BSNL के 197 रुपये वाले में सबसे लंबी वैधता मिलती है जो 70 दिनों की वैलिडीटी के साथ आता है। BSNL के इस प्लान में पहले 15 दिनो तक 2GB प्रति दिन हाई-स्पीड डेटा, SMS भेजने की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। फिर इसके बाद, आने वाले 55 दिनो तक 50MB डेटा/दिन की सुविधा मिलती है और बाकी सर्विसेज पर चार्ज लगता है।
BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan
BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan

BSNL का 199 रुपये वाला प्लान

BSNL का यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हे पूरे महीने कॉल और डेटा दोनों की ही जरूरत पड़ती है। इस प्लान में 30 दिनो तक डेली 2GB डेटा, SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अगर डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो इसकी स्पीड घटकर 40kbps रह जाएगी।

BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan
BSNL Launched New Rs 225 Prepaid Plan

BSNL का 147 रुपये वाला प्लान

BSNL के इस प्लान में 10GGB हाई स्पीड डेटा एक ही बार में मिलता है और यह प्लान 30 दिनो की वैलिडीटी के साथ आता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अगर डेटा खत्म हो जाता है तो इसकी स्पीड घटकर 40kbps रह जाएगी। यह प्लान उन यूजर्स केलिए काफी अच्छा है जिन्हे कभी-कभी ही डेटा की जरूरत पड़ती है।

Leave a Comment