Nissan ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का नया खास एडिशन पेश किया है। Nissan Magnite Kuro Edition नाम के इस स्पेशल वेरिएंट को XV ट्रिम के बेस्ड पर तैयार किया गया है और यह अपने बोल्ड ब्लैक स्टाइलिंग के साथ खासा अट्रैक्टिव लगता है। 8.27 लाख रुपये से शुरू होने वाली इस कार की टॉप वेरिएंट की कीमत 10.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।
एक्सटेरियर डिजाइन
Nissan Magnite Kuro Edition को पूरी तरह ब्लैक थीम में डिजाइन किया गया है। कार के ग्रिल, फ्रंट और रियर बम्पर, डोर हैंडल्स, रूफ रेल सभी को ब्लैक फिनिश दिया गया है। 16 इंच के ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स पर लगे रेड ब्रेक कैलीपर्स कार के स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं। स्किड प्लेट्स और हेडलाइट एक्सेंट्स भी ब्लैक कलर में ही हैं, जो इस एडिशन को सड़क पर स्टैंड आउट कराते हैं।
प्रीमियम और टेक से लैस इंटीरियर
अंदर की बात करें तो कैबिन भी ब्लैक थीम में ही सजा है। स्टीयरिंग व्हील, डोर हैंडल्स, एसी वेंट्स और सन विजर्स सभी पर ब्लैक फिनिश देखने को मिलता है। फ्लोर मैट्स भी ब्लैक कलर के ही दिए गए हैं। टेक्नोलॉजी की बात करें तो कार में 8-इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
पावरफुल परफॉरमेंस के ऑप्शन्स
इस स्पेशल एडिशन में Nissan ने दो इंजन ऑप्शन्स दिए हैं। पहला 1.0-लीटर का नॉर्मली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 71 bhp पावर और 96 Nm टॉर्क जेनेरेट करता है और सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। दूसरा ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 99 bhp पावर और 152 Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इस इंजन को आप मैनुअल या CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ चुन सकते हैं।
वेरिएंट वाइज कीमतें
Nissan Magnite Kuro Edition तीन वेरिएंट में अवेलेबल है। कीमत की बात करे तो बेस 1.0-लीटर नॉर्मली एस्पिरेटेड पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 8,27,000 रुपये है। 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 9,65,000 रुपये में मिलेगा जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन CVT ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 10,45,900 रुपये तय की गई है।