SUV सेगमेंट में मुकाबला दिन-ब-दिन और तेज होता जा रहा है। इस बार Nissan इंडिया ने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUV Nissan Magnite के लिए 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी लॉन्च की है, जो फिलहाल सिर्फ अक्टूबर 2024 मॉडल के लिए उपलब्ध होगी। यह प्लान न सिर्फ कार मालिकों को भरोसेमंद सफर का वादा करता है, बल्कि लंबे समय तक सर्विस और रिपेयर की चिंता से भी छुटकारा दिलाता है। तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।
Nissan Magnite की नई 10 साल की वारंटी
वारंटी की बात करें तो Nissan Magnite पर अब 10 साल या 2 लाख किलोमीटर तक का कवरेज मिलेगा। यह प्लान स्टैंडर्ड 3 साल/1 लाख किलोमीटर वारंटी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें कई फ्लेक्सिबल ऑप्शन दिए गए हैं, जैसे 3+7 साल, 3+4 साल, 3+3 साल, 3+2 साल और 3+1 साल के कॉम्बिनेशन।
कवरेज की खासियत
इस प्लान के पहले 7 साल में आपको कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज मिलेगा, यानी इंजन, ट्रांसमिशन और अदर इम्पोर्टेन्ट पार्ट्स की पूरी सेफ्टी। 8वें, 9वें और 10वें साल में कवरेज मुख्य रूप से इंजन और ट्रांसमिशन तक सीमित रहेगा।
किफायती कीमत में भरोसा
कीमत की बात करें तो इस एक्सटेंडेड वारंटी की कीमत मात्र 12 रुपये प्रति दिन से शुरू होती है, जो इसे बेहद किफायती बनाती है। खास बात यह है कि पूरे भारत में किसी भी निसान के अधिकृत सर्विस सेंटर पर कैशलेस रिपेयर की सुविधा मिलेगी। न ही क्लेम की संख्या पर कोई लिमिट है और न ही क्लेम वैल्यू पर कोई रोक।
किन कारों के लिए है यह ऑफर
ऑफर की बात करें तो यह प्लान केवल उन्हीं Nissan Magnite यूनिट्स पर लागू होगा जो अभी स्टैंडर्ड 3 साल की वारंटी के अंदर हैं। इसे आप कार खरीदते समय या अपनी ओरिजिनल वारंटी खत्म होने से पहले खरीद सकते हैं। हालांकि, अक्टूबर 2024 से पहले बनीं और 2 साल की वारंटी वाली यूनिट्स इसमें शामिल नहीं होंगी।
Nissan Magnite कीमत रेंज
निसान मैग्नाइट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹6.14 लाख से ₹11.76 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक परफेक्ट ऑप्शन बनाती है।