भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है और इसी को देखते हुए रेनो (Renault) अपनी पॉपुलर SUV काइगर (Kiger) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग कल यानी 25 अगस्त को होगी और बुकिंग्स की शुरुआत आज रात से मानी जा रही है। यह अब तक का Kiger का सबसे बड़ा अपडेट होगा, जिसमें डिजाइन, फीचर्स और इंजन ऑप्शन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।
लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस SUV को एक फ्रेश लुक देने की कोशिश की है। इस SUV में आपको नया फ्रंट डिजाइन, स्टाइलिश अलॉय व्हील्स और मॉडर्न टेल लैंप्स शामिल होंगे। इसके अलावा, प्रमोशनल टीजर में साफ दिख रहा है कि इसमें नया येलो कलर ऑप्शन भी दिया जाएगा। यह SUV अब पहले से ज्यादा स्पोर्टी और मॉडर्न लगेगी, जो खासतौर पर यंग जेनरेशन को अट्रैक्ट करेगी।
इंटीरियर और फीचर्स
अब बात करते हैं इंटीरियर और फीचर्स की तो इसका केबिन ऑल-ब्लैक थीम में रहेगा। हालांकि, इस बार फीचर्स की लिस्ट और भी एडवांस होगी। माना ऐसा जा रहा है कि इसमें वही अपडेटेड फीचर्स दिए जाएंगे, जो हाल ही में लॉन्च हुई नई ट्राइबर फेसलिफ्ट (Triber facelift) में देखने को मिले थे। इससे साफ है कि SUV का अंदरूनी हिस्सा भी प्रीमियम फील कराएगा।
इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन और परफॉर्मेंस की तो नई Kiger facelif में मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। SUV पहले की तरह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगी। जिसमें पहला इंजन 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन होगा, जो 71bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरा इंजन 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो की 99bhp की पावर और 152Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
कीमत और वेरिएंट्स
कीमत और वेरिएंट्स की बात की जाए तो नई Renault Kiger facelift की कीमत 6.20 लाख रुपये से शुरू होकर लगभग 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाने की उम्मीद है। इस प्राइस रेंज में यह SUV काफी किफायती और वैल्यू-फॉर-मनी साबित हो सकती है।