New 3-door Mahindra Thar फेसलिफ्ट 2025 में लॉन्च को तैयार: जानिए फीचर्स, डिजाइन और कीमत

Mahindra की Thar का नाम सुनते ही रफ एंड टफ लुक और ऑफ-रोडिंग का जोश दिमाग में दौड़ने लगता है। थार हमेशा से उन लोगों की पहली पसंद रही है जो स्टाइल, पावर और एडवेंचर को एक साथ जीना चाहते हैं। साल 2020 में थार ने जबरदस्त एंट्री मारी और तब से आज तक ये SUV लोगों के दिलों पर राज कर रही है। अब इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लेकर बज़ बन चुका है। अगर आप भी थार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो रुक जाइए क्योंकि महिंद्रा इस SUV का नया अवतार अगस्त के आखिरी या 1 सितंबर 2025 तक लॉन्च कर सकती है।

Read More: Isuzu V-Cross और MU-X की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, ₹1.25 लाख तक महंगी हुई गाड़ियां – जानें नई प्राइस

लुक

लुक की बात करें तो नई Thar facelift में सबसे बड़ा बदलाव इसके एक्सटीरियर में होगा। इसका लुक पहले से और ज्यादा बोल्ड और मॉडर्न होने वाला है। अब इसमें नया फ्रंट बंपर मिलेगा, जिसमें रीडिजाइन किए गए फॉग लैंप्स दिए जाएंगे। साथ ही अपडेटेड ग्रिल और C-शेप वाली LED लाइट्स इसकी स्टाइल को एकदम फ्यूचरिस्टिक बना देंगी। इसके अलावा, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी मिलने वाले हैं जो पुराने मॉडल से इसे अलग लुक देंगे।

Mahindra Thar 3-door facelift spied testing, new details emerge

इंजन और परफॉरमेंस

इंजन और परफॉरमेंस की बात करें तो इसका इंजन वही रहेगा। यानी इस SUV में फिर से आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे – 1.5 लीटर डीजल इंजन, 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन। यानी जो थार की रफ़्तार और पॉवर पहले आपको पसंद थी, वही मस्त परफॉर्मेंस इसमें दोबारा मिलने वाला है। इसका मतलब साफ है कि यह SUV दिखने में नई जरूर है लेकिन इसका दिल और जान वही है।

इंटीरियर

अगर हम बात करें नई Thar के इंटीरियर की, तो यहां भी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इसका सबसे बड़ा बदलाव होगा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो अब डैशबोर्ड पर और ज्यादा शार्प और प्रीमियम लगेगा। साथ ही, गियर लीवर के पास का सेंटर कंसोल भी अपडेट किया गया है। अब इसमें वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन मिलने की उम्मीद है जो आज के टाइम की सबसे ज़रूरी चीज बन चुकी है।

इसके अलावा नया स्टीयरिंग व्हील और पावर विंडो कंट्रोल्स को अब दरवाजों पर शिफ्ट कर दिया गया है जिससे यूज़र को और बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। यानी जो पहले थार थोड़ी रफ लगती थी, अब उसमें स्मार्टनेस और लग्जरी का तड़का भी लगेगा।

Read More: Renault Kiger 2025: ₹6.50 लाख से शुरू – दमदार परफॉर्मेंस, 6 एयरबैग्स और मिलता है बेहतरीन फीचर्स

2025 Thar Facelift Price, Design, Features, Launch details

संभावित कीमत और वेरिएंट्स

जहां तक कीमत की बात है, तो नई Thar facelift की कीमत ₹11.5 लाख से शुरू होकर ₹18 लाख तक जा सकती है। ये कीमत इसके अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से होगी और ऑफर्स के साथ थोड़ी बहुत कम-ज्यादा भी हो सकती है।

Leave a Comment