Money Plant Secrets: क्या आपके घर में भी पैसों की तंगी बनी रहती है? अक्सर लोग इस परेशानी से निजात पाने के लिए अपने घरों में मनी प्लांट लगाते हैं. माना जाता है कि यह पौधा घर में धन को आकर्षित करता है और कभी पैसों की कमी नहीं होने देता. इसके नाम से ही साफ है, ‘मनी प्लांट’ यानी धन को अपनी ओर खींचने वाला पौधा!
अगर आपके घर में भी मनी प्लांट है और आप उसकी अच्छे से देखभाल करते हैं, तो एक छोटा सा उपाय आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होने देगा. क्या आप जानते हैं, मनी प्लांट के पौधे पर लाल रंग का रेशमी धागा या लाल रिबन बांधने से घर में खूब तरक्की होती है? यह उपाय आपके जॉब और बिजनेस में भी फायदा दिला सकता है.
मनी प्लांट लगाने से पहले जानें ये ज़रूरी बातें:
दिशा का रखें ध्यान: मनी प्लांट का पौधा हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह दिशा धन और समृद्धि के लिए शुभ मानी जाती है.
किसमें लगाएं: आप मनी प्लांट को मिट्टी के गमले या कांच की बोतल दोनों में रख सकते हैं.
ऊंचाई पर लगाएं: मनी प्लांट को हमेशा किसी धागे या डंडे के सहारे ऊंचाई पर बांधें. इसे ज़मीन पर नहीं फैलने देना चाहिए. माना जाता है कि जैसे-जैसे यह ऊपर की ओर बढ़ता है, वैसे-वैसे घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है.