किसी भी टाइम अपने कलाई से मापें ECG और BP, पॉपुलर ब्रांड Rollme का आया धांसू स्मार्टवॉच, मिले जबरदस्त फीचर्स

Rollme Hero T5 Launched: क्या आपको ECG मापने के लिए हॉस्पिटल का चक्कर लगाना पड़ता है तो आपको बता दें की अब आप किसी भी समय अपने कलाई से ECG माप सकते हैं। एक फेमस ब्रैंड ECG जाँचने वाले स्मार्टवॉच को लाया है। दरअसल, रोलमी की ओर से आधिकारिक तौर पर अपना 2025 फ्लैगशिप स्मार्टवॉच, Hero T5 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच ECG, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट जैसे हेल्थ फीचर्स देते हैं। कम्पनी के मुताबिक, यह स्मार्टवॉच वेलनेस, फिटनेस और रोजमर्रा की कनेक्टिविटी पर फोकस करने के लिए डिजाइन की गयी है।

Rollme Hero T5
Rollme Hero T5

Rollme Hero T5 स्मार्टवॉच की खासियत और स्पेसिफिकेशन

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, Rollme Hero T5 स्मार्टवॉच में शार्प और वाइब्रेंट विजुअल्स के लिए 1.43 इंच की गोल एमोलेड स्क्रीन मिली है। इस वॉच में दमदार मेटल बॉडी मिली है, जिसमें दो फिजिकल बटन दिए गए हैं। इस वॉच में EC नेविगेशन के लिए एक घूमने वाला क्राउन और एक डेडिकेटेड ECG सेंसर बटन मिला है। इस मॉडल में इंटीग्रेटेड माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टवॉच को धूल और पानी से बचाने के लिए इसमें IP68 रेटिंग मिली हुई है।

इस वॉच की सबसे बड़ी खासियत यह है की इस स्मार्टवॉच का ECG फंक्शन है, जिसमें हृदय स्वास्थ्य से रिलेटेड डिटेल्स देने के लिए एक बहुत ही सटीक सेंसर के साथ काम करता है। साथ ही, इस स्मार्टवॉच में एक इंटेलिजेंट फिजिकल एग्जामिनेशन मोड भी मिला है, जो हार्ट रेट, BP, ब्लड ऑक्सीजन, बॉडी टेम्प्रेचर, स्ट्रेस, बॉडी कॉम्पोजिशन, स्लिप साइकिल और हार्ट रेट वेरिएबिलिटी के डेटा के साथ जोड़ता है। इसके एक्टिविटी ट्रैकिंग कई स्पोर्ट्स को कवर करते हैं, साथ ही, ट्रेनिंग गोल को पूरा करने के लिए रियल-टाइम फिटनेस डेटा देते हैं।

दमदार बैटरी और लॉन्ग बैटरी लाइफ

इस स्मार्टवॉच में 450mAh की बैटरी मिलती है, जो एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 30 दिनों तक की स्टैंडबाय टाइम देते हैं। इस स्मार्टवॉच में AI वॉयस असिस्टेंट, म्यूजिक कण्ट्रोल, नोटिफिकेशन और वॉच फेस कस्टमाइज करने के ऑप्शन शामिल हैं।

Rollme Hero T5
Rollme Hero T5

कीमत है इतनी और यह है ऑफर

Rollme Hero T5 स्मार्टवॉच स्लिवर और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है और साथ ही एक सिलिकॉन स्ट्रैप भी मिला है। Rollme Hero T5 स्मार्टवॉच की कीमत $49 (करीब 4,300 रूपये) है। शुरुआत में बैक-टू-स्कूल प्रमोशन के जरिये, आधिकारिक स्टोर से खरीदारी करने वाले पहले 100 खरीदारों को एक लेदर स्ट्रैप और स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप भी फ्री में मिलेगा।

Leave a Comment