आजकल कार खरीदते समय सिर्फ लुक और माइलेज ही नहीं, सेफ्टी भी सबसे अहम फैक्टर बन गया है। खासकर जब बात फैमिली कार की हो, तो हर कोई चाहता है कि उसकी कार सेफ्टी फीचर्स से भरपूर हो। यही सोचकर Maruti Suzuki ने अपनी 6-सीटर प्रीमियम MPV Maruti XL6 को और भी सेफ बना दिया है। अब इस कार के हर वैरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे, और इसके साथ कीमत में मामूली 0.8% की बढ़ोतरी भी हुई है।
एयरबैग
एयरबैग की बात की जाए तो Maruti XL6 अब उन सिलेक्टेड कारों में शामिल हो गई है जिनके बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग मिलते हैं। इससे पहले ये सेफ्टी फीचर सिर्फ इसके टॉप वैरिएंट्स में ही उपलब्ध था। इस बदलाव के साथ कंपनी ने अपने अन्य मॉडल्स जैसे Baleno और Ertiga में भी स्टैंडर्ड 6 एयरबैग की फीचर दी है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन और परफॉर्मेंस की बात की जाए XL6 में आपको मिलता है Maruti का लेटेस्ट 1.5-लीटर का K15C Dual Jet पेट्रोल इंजन, जो देता है 114 bhp की पॉवर और 137 Nm का टॉर्क। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है, जो पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। मतलब अगर आप ड्राइविंग के शौकीन हैं, तो ये गाड़ी आपको हर मोड़ पर मज़ा देगी।
फीचर्स
XL6 सिर्फ सेफ नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और फीचर्स में भी पूरी तरह अपग्रेड हो चुकी है। इसमें अब मिलते हैं ऐसे प्रीमियम फीचर्स जो आपको आमतौर पर लग्ज़री कारों में देखने को मिलते हैं। जैसे कि 360 डिग्री कैमरा, जो पार्किंग में काफी मदद करता है। 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले दोनों का सपोर्ट है। वायरलैस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और Suzuki Connect टेलीमैटिक्स जैसे फीचर्स भी अब XL6 का हिस्सा हैं।
वैरिएंट्स और कीमत
मारुति XL6 को आप तीन वैरिएंट्स में खरीद सकते हैं – Zeta, Alpha और Alpha Plus। इन सभी में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स बढ़ने के साथ-साथ कीमत में भी मामूली बदलाव हुआ है। XL6 की कीमत में करीब 0.8% की बढ़ोतरी की गई है, जो इस लेवल की सेफ्टी के मुकाबले बेहद वाजिब है।