Mahindra BE 6 Batman Edition EV: 650 km से ज्यादा रेंज वाली दमदार इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू

अगर आप बैटमैन के फैन हैं और साथ ही इलेक्ट्रिक कारों में दिलचस्पी रखते हैं, तो Mahindra आपके लिए एक जबरदस्त सरप्राइज लेकर आई है। Mahindra ने वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ मिलकर BE 6 बैटमैन एडिशन ईवी लॉन्च की है। शुरुआत में कंपनी ने सिर्फ 300 यूनिट बनाने का प्लान किया था, लेकिन कस्टमर्स की भारी डिमांड को देखते हुए प्रोडक्शन बढ़ाकर 999 यूनिट कर दिया गया है।

Read More: LML Star EV: 150km रेंज, 100kmph स्पीड और 1 लाख कीमत में धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

बुकिंग महिंद्रा डीलरशिप और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी डिलीवरी 20 सितंबर 2025 से शुरू होगी। कीमत की बात करें तो इसे 27.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।

महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन का एक्सटीरियर

एक्सटीरियर की बात करें तो इस ईवी का लुक किसी भी कार लवर को पहली नजर में अट्रैक्ट कर सकता है। इसके पूरे बॉडी पर कस्टम सैटिन ब्लैक फिनिश दी गई है, जो इसे प्रीमियम और अलग पहचान देती है। इसके अलावा Alchemy Gold में पेंटेड सस्पेंशन और ब्रेक कैलिपर्स इसे और भी स्पोर्टी टच देते हैं। 20-इंच के अलॉय व्हील्स इस कार को और पावरफुल लुक देते हैं। फ्रंट डोर पर बैटमैन का कस्टम डेकल और पीछे “BE 6 × The Dark Knight” बैजिंग इसे भीड़ में अलग पहचान दिलाती है।

mahindra be 6 batman edition launched at rs 27-79 lakh मार्केट में हुई  महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन की एंट्री, कीमत ₹27.79 लाख; जानिए खासियत और  रेंज, Auto Hindi News - Hindustan

इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो Mahindra ने बैटमैन एडिशन को केवल बाहर से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी खास बनाया है। डैशबोर्ड पर Brushed Gold plaque के साथ यूनिक नंबर दिया गया है। चारकोल लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल पर गोल्ड हाइलाइट्स देखने को मिलती हैं। सीटों में सुएड और लेदर का मिक्सचर भी है, जिन पर गोल्ड सिलाई और बैट emblem की डिटेलिंग दी गई है। स्टीयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कंट्रोल कनेक्टर और यहां तक कि Boost बटन पर भी बैट लोगो छुपा हुआ है। कार ऑन करते ही इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर बैटमैन थीम वाला वेलकम ऐनिमेशन दिखता है, जो इसे और भी यूनिक बनाता है।

Read More: वुडन फिनिश वाला आ रहा Motorola का शानदार स्मार्टफोन, जानें पहली सेल डिटेल और कीमत

Mahindra BE 6 Batman Edition Launch, जानिए इस स्पेशल एडिशन की कीमत और  खासियत - Hindi DriveSpark

बैटरी और रेंज

अब बात करते हैं बैटरी और रेंज की तो इस ईवी में 79 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 683 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं, असली ड्राइविंग कंडीशन में, एसी ऑन होने के बावजूद, यह आसानी से 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। लिमिटेड एडिशन होने की वजह से इसके फीचर्स और डिजाइन दोनों इसे बेहद खास बना देते हैं।

Leave a Comment