11 इंच डिस्प्ले और Moto Pen जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ इस हफ्ते लॉन्च हो रहा, मिला 7040 mAh बैटरी

Moto Pad 60 Neo: मोटोरोला की ओर से जल्द ही एक नया टैबलेट लॉन्च होने वाला है, जिसका नाम Moto Pad 60 Neo होगा। ये जल्द ही भारतीय मार्केट में उतरेगी। अगर बजट प्राइस में एक बेहतरीन टैब सर्च कर रहे हैं।

Moto Pad 60 Neo
Moto Pad 60 Neo

अब मोटोरोला की ओर से कंफर्म कर दिया गया है कि यह टैबलेट भारत में 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे से लॉन्च होगा और यह फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप में उपलब्ध होगा। Moto Pad 60 Neo टैब में स्लिम और हल्के डिजाइन के कारण सेगमेंट का हल्का 5G टैब माना जा रहा है। इस टैब के साथ Moto Pen भी मिल रहा है। कंपनी ने इस टैब में Smart Connect फीचर्स जैसे Cross Control और File Transfer भी शामिल किये हैं।

Moto Pad 60 Neo के स्पेसिफिकेशन 
Moto Pad 60 Neo टैबलेट में 6.9mm मोटा और 490g हल्का है, जो इसे 5G टैबलेट सेगमेंट में सबसे पोर्टेबल बनाता है। यह टैबलेट एक 11-इंच 2.5k डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, स्क्रोलिंग और वीडियो प्लेबैक स्मूद रहेगा।
साथ ही इसमें डॉल्बी अटमॉस क्वाड स्पीकर्स से इमरसीव ऑडियो  एक्सपेरिएन्स मिलेगा। इस टैब में MediaTek Dimensity 6300 चिप लगा हुआ है, जिससे यह मल्टी-टास्किंग और फ़ैन्सी ऐप्स चलाने में सक्षम है।
Moto Pad 60 Neo
Moto Pad 60 Neo
साथ ही इसमें Smart कनेक्ट फीचर्स जैसे Cross Control और File Transfer सुविधा भी मिलती है। मार्केट में यह पहला ऐसा टैब है जो Moto Pen के साथ आता है।
यह आपकी नोट-टेकिंग, स्केचिंग और डिजाइन की जरूरतों को और भी आसान बना देती है। इस टैब में 7040 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो लंबे समय तक बैकअप देती है और इसके अंदर चार्जर भी शामिल है।

Leave a Comment