Aadhaar फ्रॉड से बचने के लिए जाने ये नई ट्रिक, इससे तुरंत होगी असली और नकली आधार की पहचान

How To Save Yourself From Aadhaar Fraud: आज के दौर में सभी जगह आधार कार्ड का यूज हो रहा है, जिससे धोखाधड़ी का खतरा भी काफी बढ़ रहा है। इन्ही सब परेशानी को देखते हुए UIDAI की ओर से सिक्योरिटी में कुछ भारी सुधार किया गया है। अब सभी आधार कार्ड पर QR कोड मिलेगा। चाहे वो m-Aadhaar, e-Aadhaar या PVC कार्ड हो। इस QR कोड की वजह नकली और छेड़छाड़ किए गए कार्ड को आसानी से पहचाना जा सकता है। आइये जानते हैं की खुद ही आधार कार्ड को चेक कैसे करें साथ में और कुछ डिटेल्स को जानते हैं:

How To Save Yourself From Aadhaar Fraud
How To Save Yourself From Aadhaar Fraud

खुद भी करें चेक

आप भी QR कोड और ऐप की हेल्प से इस फ्रॉड से बच सकते हैं। यह सभी लोगों के लिए सबसे सुरक्षित और आसान वेरिफिकेशन है।

क्या है सिक्योर QR कोड और यह काम कैसे करता है?

यह खास QR कोड UIDAI की ओर से डिजिटल सिग्नेचर के साथ आया है। इसमें नाम, जन्मतिथि, फोटो, लिंग,मोबाइल, पता और ईमेल का मास्क्ड डिटेल शामिल हैं। इस QR कोड को आधार कार्ड जनरेशन के दौरान ही embed किया जाता है, जिसमें UIDAI का 2048-bit डिजिटल सिग्नेचर होता है, जिसमें उनकी authenticity तय की जाती है।

सुरक्षित कैसे है?

कोई भी व्यक्ति QR कोड को फर्जी आधार कार्ड पर डालकर पहचान को छुपा सकता है, लेकिन उस पर डिजिटल सिग्नेचर नहीं मिलेगा,जिससे स्कैन करने पर “QR Code not verified” का तुरंत मैसेज आ जायेगा।

How To Save Yourself From Aadhaar Fraud
How To Save Yourself From Aadhaar Fraud

Aadhaar QR स्कैनर ऐप यूज कैसे करें

सबसे पहले आप अपने फोन में Aadhaar QR स्कैनर ऐप डाउनलोड करें, फिर Android या iOS पर “Aadhaar QR Scanner” या “mAadhaar” ऐप डाउनलोड करें। उसके बाद आप ऐप खोलें और स्कैनिंग ऑप्शन पर जाएँ। फिर कार्ड के QR को कैमरे या फिर स्कैनर से चेक करें। अगर सत्यापन पास हो जाता है तो फि स्क्रीन पर DOB, Name, Photo आदि सत्यापित रूप से दिखाई देंगे। अगर यह पास नहीं होता है तो यह एक नकली और बदला हुआ QR कोड हो सकता है। फिर आपको “QR Code not verified” सन्देश दिखाई देगा।

असली या नकली आधार की पहचान क्यों जरुरी है?

मोबाइल कंपनियां, बैंक, किराये या नौकरी के समय लेन-देन में OTP या इंटरनेट, पहचान वेरिफिकेशन सम्भव हो सकता है। समय रहते ही नकली कार्ड को पकड़ा जा सकता है, जैसे बैंक धोखाधड़ी, सिम फ्रॉड, पहचान चोरी जैसे मामलों में यह यूजफुल है।

Leave a Comment