Jio Launched Rs 349 Celebration Plan: रिलायंस Jio की ओर से 9वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की शुरुआत बेहतरीन ऑफर के साथ हुई है। इस अवसर पर Jio की ओर से ग्राहकों के लिए 349 रूपये का सेलिब्रेशन प्लान लॉन्च किया गया है। इस प्लान में कई सारे बेनिफिट्स ऑफर किये जा रहे हैं।
Jio Launched Rs 349 Celebration Plan
इस प्लान में कस्टमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा डिजिटल गोल्ड, OTT सब्स्क्रिप्शन्स और शॉपिंग वाउचर्स तक मिल रही हैं। साथ ही jio ग्राहकों को रिवार्ड देने के लिए सालभर तक चलने वाले सरप्राइज प्लान को पेश किया गया है। जिसमें 12 बार समय पर रिचार्ज करने पर 13वां महीना का रिचार्ज बिल्कुल मुफ्त होगा।
Jio का 349 रूपये वाला सेलिब्रेशन प्लान कब से कब तक रहेगा उपलब्ध
Jio के 349 रूपये वाले सब्सक्रिप्शन प्लान उन ग्राहकों के लिए पेश हुआ है जो 349 या उससे अधिक के प्लान का यूज करते हैं। साथ ही यह ऑफर 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा।
Jio Launched Rs 349 Celebration Plan
इस प्लान के 5 बड़े फायदे
1- इस प्लान में डेली लिमिट के बिना अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। इसमें OTT स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन क्लास, गेमिंग या बड़े फाइल डाउनलोड करने वालों के लिए यह प्लान बेस्ट रहेगा।
2- Jio फाइनेंस के तहत गोल्ड पर 2% तक अतिरिक्त डिजिटल डेटा मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को सेविंग और इन्वेस्मेंट दोनों का ही लाभ मिलता है।
3- इस प्लान के जरिये ग्राहकों को 3000 रूपये तक के सेलिब्रेशन वाउचर्स मिलेंगे। जिनमें Hotstar, Zomato Gold, JioSaavn Pro, Netmeds, AJio और EaseMyTrip जैसी सेवाएं शामिल हैं।
Jio Launched Rs 349 Celebration Plan
4- इसमें jio हॉटस्टार और jio सावन प्रो के 1 महीने का सब्सक्रिप्शन, Zomata गोल्ड का 3 महीने का और Netmeds First का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
5- इसमें ग्राहकों को 1000+ चैनल्स, हाई स्पीड ब्रॉडबैंड और 12+ OTT सब्सक्रिप्शन फ़्री मिलेंगे।