Jio ने बंद कर दिया 209, 249 और 799 रूपये वाला किफायती प्रीपेड प्लान

Reliance Jio Removed These Plans: जियो का झटका! रिलायंस जियो ने अपने किफायती एंट्री लेवल प्लान को किया बंद, जिससे करोड़ो यूजर्स को बड़ा झटका लगा है। अगर आप जियो के यूजर्स हैं तो आपको बता दें की आप अब जियो सिम में 209 रूपये और 249 रूपये वाले प्लान से रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। Jio अपने ग्राहकों को पहले 209 रूपये और 249 रूपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा ऑफर करता था।

Reliance Jio Removed These Plans
Reliance Jio Removed These Plans

साथ ही इसमें बातचीत के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती थी। हालाँकि, अब इन प्लान्स को पूरी तरह से हटा दिया गया है। अब Jio का सिम यूज करने वाले यूजर्स को अधिक पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। अगर आपको 28 दिनों की वैलिडिटी चाहिए, तो आपको अब 299 रूपये वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा और SMS भेजने की सुविधा मिलेगी। आइये आगे इनकी डिटेल्स को जानते हैं:

Jio का 209 रूपये और 249 रूपये वाला प्लान हो गया बंद

रिलायंस जियो के 209 रूपये और 249 रूपये वाले प्लान में डेली 1GB डेटा मिलता था। साथ ही, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती थी। इसमें डेली 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती थी। यह प्लान 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था। Jio अपने 249 रूपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। Jio के ये दोनों ही प्लान्स उन लोगों के लिए काफी बेहतरीन थे जो कम पैसे खर्च करके अपना एक्टिव रखना चाहते थे।

Reliance Jio Removed These Plans
Reliance Jio Removed These Plans

Jio का 299 रूपये वाला प्लान

Jio के इस प्लान में डेली 1.5 GB डेटा मिलता है, साथ ही इस प्लान में डेली बातचीत के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में डेली 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी अब Jio के बेसिक रिचार्ज की कीमत कम से कम 299 रूपये की कीमत से शुरू होता है।

Reliance Jio Removed These Plans
Reliance Jio Removed These Plans

799 रूपये वाला प्लान हुआ बंद

रिलायंस jio की ओर से 799 रूपये वाला प्लान बंद कर दिया गया है। इस प्लान में डेली 1.5 GB डेटा मिलता था। Jio के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS की सुविधा मिलती थी। साथ ही, इस प्लान में JioSaavan Pro का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता था। साथ ही, इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी।

Reliance Jio Removed These Plans
Reliance Jio Removed These Plans

Jio के 799 रूपये वाले प्लान को अब कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। अब यह 1.5 GB डेली डेटा वाला प्लान इस लिस्ट में नहीं होगा। यदि आपको लम्बी वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5 GB डेली डेटा चाहिए, तो आपको 889 रूपये वाले लेने होंगे।

Leave a Comment