JBL Boombox 4 Speaker Launched: JBL की ओर से नए बूमबॉक्स 4 आउटडोर वाले ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्पीकर में पावरफुल 210W की साउंड और 34 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। यह पावरबैंक की तरह भी काम करता है। कम्पनी चीन में इस 4 आउटडोर वाले ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च किया है। इस नए स्पीकर की कीमत 3999 युआन (यानी लगभग 48,800 रूपये) हैं। यह स्पीकर ब्लू, ब्लैक और कैमोफ्लेज जैसे कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध हैं। आईटीए इसके खासियत और फीचर्स के बारे में जानते हैं:

JBL Boombox 4 स्पीकर के फीचर्स और खासियत
यह स्पीकर 7-ड्राइवर सिस्टम के साथ आता है। इस मॉडल में 2 इंच वूफर, दो 0.75 इंच ट्विटर और तीन पैसिव रेडिएटर शामिल है। इसके प्लग इन और बैटरी को दोनों ही तरीके से यूज किया जा सकता है। कम्पनी ने कहा की इस स्पीकर में प्लग इन होने पर 210W RMS आउटपुट और बैटरी से चलने पर 180W आउटपुट मिलता है। कम्पनी ने इस स्पीकर में नया AI साउंड बूस्ट एल्गोरिथम ऐड किया है। इस स्पकीर में टू-लेवल बास बूस्ट मोड का भी सपोर्ट मिलता है।
मिलेगी दो डिवाइस और करेगा एक काम
JBL की ओर से इसमें ब्लूटूथ 5.4 ऑराकॉस्ट सपोर्ट के साथ बेहतरीन कनेक्टिविटी मिली है। इस स्पीकर में दो ब्लूटूथ डिवाइस मिलती है, जिससे बिना रीकनेक्ट और डिस्कनेक्ट किए प्लेबैक सोर्स के बिच आसानी से स्विच किया जा सकता है।
फुल चार्ज में लॉन्ग बैटरी लाइफ
इसमें 4 USB-C लॉसलेस ऑडियो प्लेबैक का सपोर्ट मिलता है। कम्पनी ने इस मॉडल में एक हाई क्वालिटी वाला DAC शामिल किया है। इस मॉडल में USB-C और AC पोर्ट मिला है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस स्पीकर में 99Wh बैटरी लगी हुई है, जो 28 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है।

पावरबैंक की तरह करेगा काम
इस स्पीकर से डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है। यह मॉडल 30W पॉवरबैंक के जैसे काम करता है। इस मॉडल का डाइमेंशन 506.4×262.9×212.9 mm और इसका वजन 5.89 kg है। JBL कम्पनी की ओर से इस स्पीकर को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।